IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के नए बल्लेबाजी सनसनी वैभव सूर्यवंशी ने महज 14 साल और 32 दिन की उम्र में आईपीएल शतक बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बनकर इतिहास रच दिया।
इस मौके पर वैभव सूर्यवंशी के माता-पिता संजीव सूर्यवंशी और आरती सूर्यवंशी ने खुशी जाहिर की। उन्होंने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी और राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ के लिए खास आभार जताया।
वैभव सूर्यवंशी के पिता संजीव सूर्यवंशी ने कहा, “हम बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी को तहे दिल से धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने वैभव की प्रतिभा को पहचाना और उसे लगातार मौके दिए। उनकी दूरदर्शिता और समर्थन के बिना ये संभव नहीं हो पाता।”
उन्होंने कहा, “हम राहुल द्रविड़ सर के भी आभारी हैं, जिन्होंने वैभव की क्षमता को पहचाना और उसे राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने का मौका दिया। वैभव ने अपने खेल के जरिए दुनिया को दिखा दिया है कि बिहार की धरती में कितनी प्रतिभा छिपी है। आज बिहार का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। हमारे सभी परिवार के सदस्य और पूरे बिहार की जनता को इस उपलब्धि पर गर्व है।”
वैभव के पिता ने सभी शुभचिंतकों से अपना आशीर्वाद और समर्थन जारी रखने की अपील करते हुए कहा, “हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वैभव इसी तरह अपना प्रदर्शन जारी रखे, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का नाम रोशन करे और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिहार को गौरवान्वित करे। हम सभी उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।”
वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन उभरते क्रिकेटरों के लिए मिसाल बन गया है। इसने बिहार की उभरती प्रतिभाओं के लिए एक नया रास्ता खोल दिया है।