Maharashtra: महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता विजय वडेट्टीवार ने पहलगाम हमले पर अपनी विवादित टिप्पणी के लिए माफी मांगी, उन्होंने कहा कि “मैंने यह कहा था कि जहां पर जिन इनोसेंट और निष्पाप लोगों की जान टेररिस्ट ने ली थी और जहां धर्म और कलमा पढ़ाने के लिए उनको बोला था। अगर इसके पीछे पाकिस्तान की मंशा यही है कि हिन्दुस्तान को कमजोर करने की। हिन्दुस्तान के एकात्मता को और सर्वभौम को ठेस पहुंचाने का था, हिंदुस्तान के अंदर में आपस में लड़ाने का ये मंशा पाकिस्तान की थी और टेररिस्ट को पढ़ाकर भेजा गया।
अब हमने ये कहा था कि टेररिस्ट को तो समय ही नहीं होता है धर्म और जात पूछने का पहली बार हुआ है कि ये ऐसा इस तरीके की बातें करके इस तराह का पूछकर, किसी की जान लेना तो मेरी उतना ही बताया आगे पीछे का बताया ही नहीं। इसको तोड़-मरोड़ कर बताया गया। इससे किसी को ठेस पहुंची हो, किसी को दर्द हुआ हो, या किसी की भावनाओं को तो मैं उसके लिए अपॉलोजाइज हूं, मैं उसके लिए माफी मांगूंगा।”
कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने बताया कि “यह कहा था कि जहां पर जिन इनोसेंट और निष्पाप लोगों की जान टेररिस्ट ने ली थी और जहां धर्म और कलमा पढ़ाने के लिए उनको बोला था। अगर इसके पीछे पाकिस्तान की मंशा यही है कि हिन्दुस्तान को कमजोर करने की। हिन्दुस्तान के एकात्मता को और सर्वभौम को ठेस पहुंचाने का था। हिंदुस्तान के अंदर में आपस में लड़ाने का ये मंशा पाकिस्तान की थी और टेररिस्ट को पढ़ाकर भेजा गया।
अब हमने ये कहा था कि टेररिस्ट को तो समय ही नहीं होता है धर्म और जात पूछने का पहली बार हुआ है कि ये ऐसा इस तरीके की बातें करके इस तराह का पूछकर, किसी की जान लेना तो मेरी उतना ही बताया आगे पीछे का बताया ही नहीं। इसको तोड़-मरोड़ कर बताया गया। इससे किसी को ठेस पहुंची हो, किसी को दर्द हुआ हो, या किसी की भावनाओं को तो मैं उसके लिए अपॉलोजाइज हूं, मैं उसके लिए माफी मांगूंगा।”