Maharashtra: मुंबई में लगी सोना-चांदी सप्लाई करने वाली वेंडिंग मशीन

Maharashtra: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में इन दिनों सोना और चांदी की आपूर्ति करने वाला वेंडिंग मशीन लोगों को अपनी ओर खींच रहा है। हैरान होने की बात नहीं है। ये वेंडिंग मशीन स्नैक्स या सॉफ्ट ड्रिंक सप्लाई नहीं करता। ये खरीदारों को निवेश करने या प्रियजनों को भेंट देने का साधन मुहैया कराता है। वेंडिंग मशीन एक पॉश मॉल में लगाई गई है। इसे लगाने वाली कंपनी का दावा है कि ये खरीदारों को वास्तविक बाजार मूल्य पर कीमती धातु उपलब्ध कराती है। इसलिए उन्हें कीमत के दर की चिंता करने की जरूरत नहीं है।

जो ग्राहक बड़ी खरीदारी करने से पहले इसे आजमाना चाहते हैं, वे सिर्फ आधा ग्राम सोना या पांच ग्राम चांदी खरीद सकते हैं। भुगतान करना आसान है। अपना डेबिट या क्रेडिट कार्ड स्वाइप करें या UPI का इस्तेमाल करें। खरीदारों को चिंता हो सकती है कि अगर भुगतान करने के बाद मशीन से मन मुताबिक उत्पाद नहीं निकला क्या उन्हें मशीन को हिलाना-डुलाना पड़ेगा? कंपनी ने भरोसा दिया है कि उन्हें ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कंपनी मुंबई के अलावा दूसरे महानगरों में भी ऐसी वेंडिंग मशीनें लगाने की योजना बना रही है।

आस्पेक्ट बूलियन के CEO दर्शन देसाई ने जानकारी देते हुए कहा, “यह अपनी तरह का अनूठा है। इस वेंडिंग मशीन से खरीदार सोने और चांदी के सिक्के और बार खरीद सकते हैं। यही इसकी सबसे अहम बात है। पारंपरिक रूप से लोग निवेश के लिए या उपहार देने के लिए सोना खरीदने दुकानों में जाते थे। यहां आप इस मशीन से सोने और चांदी के सिक्के खरीद सकते हैं। सबसे अच्छी बात है कि ये उत्पादों की लाइव बाजार कीमत दिखाती है। अलग-अलग दुकानों में अलग-अलग दरें होती हैं। अलग-अलग शहरों में भी अलग-अलग दरें होती हैं। यहां हम उत्पाद को लाइव कीमत पर बेचते हैं।”

खरीदार ने कहा, “जैसे अभी अक्षय तृतिया आ ही रहा है तो सोचा कुछ खरीद लूं। एक नया एक्सपीरियंस किया एक 10 ग्राम का सिल्वर क्वॉइन मैंने यहां से परचेज किया। तो कुछ इतना मुश्किल नहीं है। आसान प्रॉसेस है आप यहां से खरीद सकते हैं। अगर नीयरबॉय आपको इनवेस्टमेंट के लिए, गिफ्टिंग के लिए कुछ क्वॉइन लेने हैं। प्राइस भी कंपेयर किया तो ये प्राइस भी लोएस्ट है। दूसरे ब्रांड के मुकाबले। मैंने अभी देखा है ये प्राइस मुझे लोस्ट लगा तो मैंने यहां से खरीदा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *