Jharkhand: झारखंड के रामगढ़ जिले में अवैध शराब तस्करी के मामले में पुलिस ने तीन अवैध कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही दो कार से 360 बोतल शराब जब्त की गई है। शराब की बोतलें झारखंड से बिहार के वैशाली जिले में ले जाई जा रही थीं।
एसपी अजय कुमार ने कहा, “सूचना मिली थी कि टोल प्लाजा की तरफ से कुछ संदिग्ध वाहन गुजरेंगे जिसमें कि बड़ी मात्रा में शराब का तस्करी करके उसको बिहार ले जाया जा रहा है। इसी सूचना के तुरंत पश्चात पुलिस निरीक्षण मांडू के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, वो अपनी टीम के साथ लग गये।
लगभग साढ़े 11 बजे के आस-पास दो गाड़ियों को पकड़ा गया। एक स्कॉर्पियो और एक ग्रे कलर का वैगनआर है। दोनों गाड़ियों से 360 बोतल, 30 पेट्टी शराब पकड़ा गया है। जोकि डिम्मर और रॉयल चैलेंजर कंपनी का है। ये लोग इस शराब को बिहार ले जा रहे थे। इन शराब को वैशाली और हाजीपुर में खपाते हैं। मुझे जो सूचना प्राप्त हुई, उससे पहले भी एक-दो बार ले जा चुके थे। हम लोगों ने तीन व्यक्ति को पकड़ा है। ये लगभग लाखों रुपये की शराब है।”