Raebareli: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में रविवार रात गंगागंज इलाके में सड़क हादसा हुआ, इसमें ट्रक की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गई।
इस बारे में जानकारी देते हुए महाराजगंज के सर्कल ऑफिसर ने बताया कि ट्रक को जब्त और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने कहा कि शिकायत दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, मृतकों के परिजनों और स्थानीय लोगों ने कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए लखनऊ-प्रयागराज हाइवे जाम कर दिया।
महाराजगंज सर्कल ऑफिसर प्रदीप कुमार ने बताया कि “हाईवे में एक एक्सिडेंट हुआ है जिसमें बता रहे हैं कि दो बच्चों की डेथ हुई है। ड्राइवर को पकड़ लिया गया है। उनके खिलाफ जो तहरीर दी जाएगी, उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।”