Pahalgam Attack: बड़ी तादाद में लोग रद्द करा रहे हैं कश्मीर जाने की बुकिंग

Pahalgam Attack: दिल्ली के ट्रैवल और टूर ऑपरेटरों ने बताया है कि कश्मीर जाने की योजना बना रहे पर्यटकों द्वारा बड़े पैमाने पर बुकिंग रद्द की जा रही है। ऑपरेटरों का कहना है कि पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों के मारे जाने के बाद लोग कश्मीर जाने में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे और वे अपनी बुकिंग रद्द करवा रहे हैं। लोग ऐसे वक्त बुकिंग रद्द कर रहे हैं जब कश्मीर का पर्यटन उद्योग बेहतरीन सीजन की उम्मीद लगाए था। देश के ज्यादातर हिस्सों में बढ़ते पारे की वजह से लोग राहत महसूस करने के लिए कश्मीर की ठंडी वादियों का रुख करते हैं।

सरकार ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडरों, ट्रैवल एजेंटों, टूर ऑपरेटरों, होटल व्यवसायियों और ऑनलाइन ट्रैवल एग्रीगेटरों से पर्यटकों को हर संभव मदद देने को कहा है। इसमें कैंसिलेशन फीस माफ करना भी शामिल है। टूर ऑपरेटर ने कहा, “इतने सारे जो पूरे पैकेज बनाए हैं इतने दिन मेहनत कर कर के क्योंकि 6 महीने के एबोव पैकेजेस् तैयार होने शुरू होते हैं। लेह लद्दाख भी शुरू होता है सारा का सारा पैकेजेस् पूरा कैंसिल हो चुका है। उसमें करे की कुछ जरूरत तो है ही नहीं। बिल्कुल, नार्थ साइड के, नार्थ बंगाल से जो इधर साउथ के आने वाले, सब लोगों ने कैंसिल करा है।

बिल्कुल वैधली हो के जाते हैं हैं क्योंकि उनका हां वैधली सुटेबल है। बाइ ट्रेन जो इफेक्टवली आना चाहिए उनको। इसीलिए क्योंकि इसमें कॉस्टिंग कम पड़ती है। बाइ ट्रेन आते हैं तो कॉस्टिंग उनको कम पड़ती है। उन्होंने अपनी सारी ट्रेन टिकटे कैंसिल कर ली हैं। इधर से हमारी सारी गाड़ियां की बुकिंग कैंसल कर दी।” टूर ऑपरेटर शरद कुमार ने कहा, “हमारे अपने क्लाइंट घूम गए बहुत सारे। जम्मू से मुझे मनाली भेजना पड़ा हमें उनको, कश्मीर का जो ट्रिप था वो कैंसल हो गया। न करके 50 परसेंट इफेक्ट पड़ा है मेरे अपने काम पर। सवाल क्या टूरिस्टों ने बोला है, कुछ टूरिस्ट ने कुछ हम भी सेफ्टी के हिसाब से डाइवर्ट कर रहे हैं, क्लाइंट को की टेंशन कौन लेगा मतलब कमाने में।”

मलिकुल इस्लाम, टूर ऑपरेटर ने कहा, “हमारा तीन चार बुकिंग था जिसमें से हमारा बुकिंग कैंसल हो गया। डर के मारे पार्टी वहां जाना नहीं चाह रहा और अभी तो उधर हालत बहुत गंभीर है जिस वजह से कस्टमर सेटिस्फाई नहीं है कश्मीर जाने के लिए”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *