Madhya Pradesh: जबलपुर के पास तेल टैंकर में आग लगने से रेल यातायात प्रभावित

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक बड़ा हादसा उस वक्त हुआ जब भिटोनी रेलवे स्टेशन के पास एक तेल टैंकर में आग लग गई। यह घटना जबलपुर-इटारसी रेलखंड पर हुई, जिससे इस व्यस्त रेलमार्ग पर रेल यातायात अस्थायी रूप से बाधित हो गया। पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) हर्षित श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि यह आग रात करीब 9 बजे लगी, जब तेल टैंकर की रेक भिटोनी स्थित इंडियन ऑयल के डिपो की ओर जा रही थी और वहीं कुछ समय के लिए खड़ी थी। उन्होंने बताया, “अग्निशमन दलों और रेलवे कर्मियों की तत्परता से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। सौभाग्यवश, कोई जनहानि नहीं हुई है।”

अधिकारियों के मुताबिक आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। प्राथमिक जांच के आधार पर शॉर्ट सर्किट या टैंकर में लीक की आशंका जताई जा रही है। विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। आग लगने की वजह से कुछ ट्रेनों को अस्थायी रूप से रोका गया या डायवर्ट किया गया। हालांकि, रेलवे की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि जल्द ही जबलपुर-इटारसी रेलमार्ग पर यातायात पूरी तरह सामान्य कर दिया जाएगा।

स्थानीय प्रशासन और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की संयुक्त टीम ने घटनास्थल पर मौजूद रहकर हालात को संभाला। आसपास के क्षेत्र में एहतियातन सुरक्षा उपाय भी अपनाए गए। यह घटना एक बार फिर से रेलवे रूट्स पर चल रहे तेल टैंकरों की सुरक्षा और निगरानी पर सवाल खड़े करती है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की ज्वलनशील सामग्री की ढुलाई के लिए और अधिक सुरक्षा मानकों की आवश्यकता है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भी हलचल देखी गई, क्योंकि आग की लपटें काफी दूर से दिखाई दे रही थीं। हालांकि प्रशासन की तेज कार्रवाई ने किसी बड़े नुकसान को टाल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *