JNU: दिल्ली में जेएनयू छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान शुरू

JNU: दिल्ली में जेएनयू यानी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव के लिए सुबह मतदान शुरू हो गया।

अधिकारियों ने जानकारी दी कि मतदान दो फेज में हो रहा है। पहला फेज सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक और दूसरा फेज दोपहर ढाई बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक चलेगा, मतगणना देर रात शुरू होगी और नतीजे 28 अप्रैल तक घोषित किए जाने की उम्मीद है।

इस साल कुल 7,906 छात्र मतदाता हैं जिनमें 57 फीसदी पुरुष और 43 फीसदी महिलाएं हैं। इस साल के चुनाव में बड़े पैमाने पर ध्रुवीकरण देखने को मिला है और लंबे समय से चले आ रहे संयुक्त वाम दल में विभाजन हो गया है, कुछ नए गठबंधन भी उभरे हैं।

ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (एआईएसए) ने डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन (डीएसएफ) के साथ मिलकर गठबंधन बनाया है जबकि स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) ने बिरसा अंबेडकर फुले स्टूडेंट्स एसोसिएशन (बीएपीएसए), ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) और प्रोग्रेसिव स्टूडेंट्स एसोसिएशन (पीएसए) के साथ हाथ मिलाया है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने अपने पैनल में शिखा स्वराज को अध्यक्ष, नीतू गौतम को उपाध्यक्ष, कुनाल राय को महासचिव और वैभव मीणा को संयुक्त सचिव पद के लिए मैदान में उतारा है।

एआईएसए-डीएसएफ गठबंधन ने अध्यक्ष पद के लिए नितीश कुमार, उपाध्यक्ष के लिए मनीषा, महासचिव के लिए मुंतेहा फातिमा और संयुक्त सचिव के लिए नरेश कुमार को उम्मीदवार बनाया है।

वहीं, एसएफआई-बीएपीएसए-एआईएसए-पीएसए गठबंधन ने अध्यक्ष पद के लिए चौधरी तैयबा अहमद, उपाध्यक्ष के लिए संतोष कुमार, महासचिव के लिए रामनिवास गुर्जर और संयुक्त सचिव के लिए निगम कुमार को चुनावी रण में उतारा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *