Pahalgam Attack: पहलगाम में आतंकी हमले ने 26 बेगुनाहों की जान ले ली थी। इस कायरता भरी हरकत के विरोध में एकजुटता और शोक जताने के लिए श्रीनगर के शिकारा मालिकों और चंडीगढ़ के आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेज के छात्रों ने डल झील पर नाव रैली आयोजित की। रैली में शामिल 26 शिकारे मारे गए 26 बेगुनाहों को समर्पित थे। एकजुटता का संदेश देने के लिए उनमें पोस्टर लगे थे- “युनाइटेड अगेंस्ट टेरर”।
देश भर में हर तबके के लोग इस घिनौनी हरकत की आलोचना कर रहे हैं और मृतकों को सम्मान दे रहे हैं। आतंकी हमले का जम्मू कश्मीर के पर्यटन उद्योग पर भारी असर पड़ा है। शिकारा, हाउसबोट मालिक और ट्रांसपोर्टरों ने है कि उनके व्यापार में भारी कमी आई है। लोग अपने ऑर्डर कैंसल कर रहे हैं।
उन्होंने हमले की निंदा करते हुए कहा, इससे कश्मीर की छवि बुरी तरह प्रभावित हुई है, जो कभी हिंसा के समर्थन में नहीं रहा। पीएम पैकेज सरकारी कर्मचारियों ने श्रीनगर में मौन विरोध किया। उन्होंने सुरक्षा हालात पर चिंता जताई और इंसाफ की गुहार लगाई। मारे गए 26 लोगों में ज्यादातर सैलानी थे। आतंकवादियों ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में उन्हें एक-एक कर निर्ममता से गोली मार दी।