Pahalgam Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों की गोली का शिकार बने भारत भूषण की सास ने आपबीती बताई। बेंगलुरू के टेक्निकल एक्सपर्ट भारत भूषण उन 26 लोगों में शामिल थे, जिनकी जान पहलगाम आतंकी हमले में चली गई।
कर्नाटक के मंजूनाथ राव भी पहलगाम में आतंकियों की गोली का शिकार बन गए। मंजूनाथ अपनी पत्नी पल्लवी और बेटे अभिजय के साथ घूमने गए थे, मंजूनाथ की हत्या से पूरा परिवार काफी सदमे में है। सुभाष की सास विमला ने कहा कि “यह सब उनकी आंखों के सामने हुआ, मेरा दामाद बच्चे को पकड़े हुए था, उसे बच्चे को नीचे छोड़ने के लिए कहा गया और फिर उसे गोली मार दी गई…वो गिर गया और तुरंत मर गया।”
शिवमोग्गा के मंजूनाथ राव की बहन रूपा ने बताया कि “शाम करीब साढ़े चार बजे मेरे भाई के दोस्त ने फोन करके हमें बताया। लेकिन उसने कहा कि उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाद में ये खबर समाचारों में आई और तब हमें पता चला। मैं छुट्टी पर थी, मैं तीर्थहल्ली में अपने घर पर थी। ये पहली बार था जब वे कश्मीर जा रहे थे। मेरी भाभी और भतीजे की छुट्टियां थीं, इसलिए वे गए थे। उन्होंने मां को फोन करके बताया कि वे सुरक्षित हैं।”
कर्नाटक के मंत्री मधु बंगरप्पा ने मंजूनाथ राव के आवास पर जाकर संवेदना जताई और कहा कि राज्य सरकार ने पर्यटकों की सहायता के लिए दो टीम भेज दी हैं। मंत्री संतोष लाड भी टीम के साथ जम्मू कश्मीर गए हैं।
कर्नाटक सरकार के मंत्री मधु बंगारप्पा ने कहा कि “हमारे मंत्री पहले ही वहां पहुंच चुके हैं और मैंने उनसे सुबह बात की है और मैंने पल्लवी से भी बात की है कि उनके शवों को वापस लाया जाए और जो भी औपचारिकताएं करनी हैं, उन्हें पूरा किया जाए। इसलिए, हमारी सरकार पूरी तरह से ध्यान रख रही है कि वे बहुत सुरक्षित तरीके से बेंगलुरू वापस आएं। मैंने मंत्री संतोष लाड और पल्लवी से बात की है और हमारे माननीय मुख्यमंत्री ने भी निर्देश दिए हैं, लेकिन वहां बहुत तनाव होगा इसलिए हम इस पर निर्भर नहीं रह सकते। तो यही कारण है कि उन्होंने पहले से ही हमारे मंत्री को भी तैनात कर दिया है, आमतौर पर संतोष लाड वहां जाते हैं।”
विशाखापत्तनम के सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी जेएस चंद्र मौली भी पहलगाम में हुए आतंकवादियों का शिकार बन गए, मूल रूप से श्रीकाकुलम के रहने वाले मौली विशाखापत्तनम में रहते थे उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं।जो अमेरिका में रहती हैं, मौली के पड़ोसियों ने बताया कि वे बहुत ही दयालु और सज्जन व्यक्ति थे।
कोलकाता के रहने वाले केंद्रीय कर्मचारी समीर गुहा उन तीन मृतकों में शामिल हैं जो पश्चिम बंगाल से थे। वे अपनी पत्नी और बेटी के साथ पहलगाम घूमने गए थे। जम्मू-कश्मीर सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिवारों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है, गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 1 लाख रुपये की राशि दी जाएगी।