Pahalgam attack: भारतीय खेल जगत ने भी पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए शोक और रोष व्यक्त किया है, कुछ खिलाड़ियों ने तो मांग की है कि देश को पाकिस्तान के साथ सभी खेल संबंध तोड़ देने चाहिए। दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में एक प्रमुख पर्यटक स्थल पर आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक छद्म संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने भी इस दुखद दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया, वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्रीवत्स गोस्वामी ने कड़े शब्दों में एक पोस्ट लिखा, जिसमें पाकिस्तान के साथ सभी खेल संबंधों को समाप्त करने की मांग की गई। गोस्वामी ने लिखा, “और यही कारण है कि मैं कहता हूं- आप पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेल सकते।”
उन्होंने कहा, “निर्दोष भारतीयों की हत्या करना पाकिस्तान का राष्ट्रीय खेल बन गया है और भारत को इसका जवाब बल्ले और गेंद से नहीं बल्कि जीरो टॉलरेंस के साथ देना चाहिए।” हाल ही में पहलगाम का दौरा करने वाले गोस्वामी ने कहा कि उन्होंने घाटी में आशा और शांति लौटती हुई महसूस की है। और अब फिर से यह खून-खराबा। आखिर कब तक हम चुप रहें और खेलते रहे।
ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने भी कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे बहादुर जवान आने वाले समय में इस कायराना हमले का मुंहतोड़ जवाब जरूर देंगे।” भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने लिखा, ‘‘पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं। इसके लिए जिम्मेदार लोगों को इसकी कीमत चुकानी होगी। भारत हमला करेगा।’’
वहीं दो बार की ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने भी एक भावुक पोस्ट में लिखा, ‘‘पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के लिए मेरा दिल दुखता है। इतना दर्द। इतना नुकसान। कोई भी किसी भी कारण से ऐसी क्रूरता को उचित नहीं ठहरा सकता। पीड़ित परिवारों का दुख शब्दों से परे है, लेकिन आप अकेले नहीं हैं। हम आपके साथ हैं। ’’
ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा और अभिनव बिंद्रा ने पीड़ितों के लिए प्रार्थना की। चोपड़ा ने लिखा, “जम्मू कश्मीर में हुए आंतकी हमले से मन दुखी है। पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं।” अभिनव बिंद्रा ने कहा, “पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले से दिल टूट गया है। मेरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। हमारी दुनिया में आतंक के लिए कोई जगह नहीं है। हमें नफरत और हिंसा के खिलाफ एकजुट होना चाहिए।”
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने कहा, ‘‘आज कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले से दिल टूट गया है। मैं पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों के इस कायरतापूर्ण कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं। भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अपनी जांबाज सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अर्धसैनिक बलों के साथ एकजुट है। न्याय की जीत होगी।’’
भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने लिखा, ‘‘इस कायराना हमले में अपनी जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी संवेदना है। इसे माफ नहीं किया जा सकता।’’ ओलंपिक पदक विजेता पूर्व हॉकी गोलकीपर पीआर श्रीजेश, बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और दो बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज निखत ज़रीन ने भी न्याय की मांग की। आतंकवादियों ने मंगलवार दोपहर पहलगाम में गोलीबारी की, जिसमें 26 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। 2019 में पुलवामा हमले के बाद घाटी में यह सबसे घातक हमला है।