Pahalgam attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ जम्मू की सड़कों पर कई हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया।
इन संगठनों में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद (एबीजीएसएसपी) भी शामिल है। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर आतंकवाद के खिलाफ नारे लगाए और हमले के दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की।
इस हमले में करीब 26 लोगों की जान चली गई। ये हमला कश्मीर घाटी में 2019 के पुलवामा हमले के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है।
मारे गए लोगों में कर्नाटक, महाराष्ट्र, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के पर्यटक शामिल हैं। वहीं गुजरात से एक, तमिलनाडु से तीन और महाराष्ट्र से दो लोग घायल हुए हैं।
प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और घाटी में पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की।
gwfm2e