Pahalgam Attack: जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन अमेरिका और पेरू की अपनी आधिकारिक यात्रा को बीच में ही रोककर जल्द से जल्द भारत के लिए रवाना होंगी। एक आधिकारिक बयान में ये जानकारी दी गई। सीतारमन 20 अप्रैल को 6 दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचीं, जिसके बाद उन्हें पांच दिवसीय यात्रा के लिए पेरू जाना था।
वित्त मंत्रालय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री श्रीमती @nsitharaman अमेरिका-पेरू की अपनी आधिकारिक यात्रा को बीच में ही रोक रही हैं। इस मुश्किल और दुखद समय में वे हमारे लोगों के साथ रहने के लिए जल्द से जल्द उपलब्ध उड़ान से भारत वापस आ रही हैं।” इससे पहले सऊदी अरब की आधिकारिक यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी दो दिवसीय यात्रा को बीच में ही रोककर नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
Union Minister for Finance and Corporate Affairs Smt. @nsitharaman is cutting short her official visit to the USA-Peru.
She is taking the earliest available flight back to India to be with our people in this difficult and tragic time.#PahalgamTerroristAttack— Ministry of Finance (@FinMinIndia) April 22, 2025