Pahalgam attack: पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के शव श्रीनगर लाए गए

Pahalgam attack: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के शव बुधवार को श्रीनगर लाए गए, जहां पुलिस नियंत्रण कक्ष में अधिकारी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। एक अधिकारी ने कहा, “हमें 26 शव मिले हैं जिन्हें 23 अप्रैल तड़के सरकारी मेडिकल कॉलेज (GMC) श्रीनगर लाया गया। शवों को पुलिस नियंत्रण कक्ष (PCR) ले जाया जाएगा।”

22 अप्रैल रात को श्रीनगर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 अप्रैल को PCR में पीड़ितों को श्रद्धांजलि दे सकते हैं। कश्मीर के पहलगाम शहर के पास ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। ये पिछले कई सालों में कश्मीर में आम नागरिकों को निशाना बनाकर किए गए सबसे भयावह आतंकवादी हमलों में से एक था।

ये भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमला, गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर रवाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *