Pahalgam Attack: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम हिल स्टेशन पर हुए आतंकी हमले में कानपुर के श्यामनगर निवासी शुभम द्विवेदी की मौत हो गई। शुभम की शादी दो महीने पहले 12 फरवरी को हुई थी। दंपति अपने 11 परिजनों के साथ कश्मीर घूमने गए थे। जब आतंकियों ने उन पर हमला किया, तब उनकी पत्नी भी उनके साथ थीं। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने पहले उनका नाम पूछा और फिर गोली मार दी। बताया जा रहा है कि शुभम और उनकी पत्नी घुड़सवारी करने के लिए पहाड़ियों पर गए थे, तभी आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी। जब शुभम के पिता को इस हमले की सूचना मिली, तो वह बेटे और बहू को खोजने निकले। शाम को पुलिस के माध्यम से शुभम की पहचान हो पाई।
जम्मू कश्मीर के मशहूर पर्यटन स्थल पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने टूरिस्टों को निशाना बनाया। इस हमले में अब तक 26 मौतें हुई हैं, जिनमें ज्यादातर टूरिस्ट हैं। मृतकों में दो विदेशी और दो स्थानीय लोग भी बताए जा रहे हैं। यह 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक आतंकी हमला है। एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि मृतकों में दो विदेशी (यूएई और नेपाल से) और दो स्थानीय लोग शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि 26 पीड़ितों में से 22 की पहचान हो गई है और बाकी चार की पहचान का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
पीड़िता के चाचा ने कहा, “दोपहर में बात हुई भाई साहब से सवा तीन के लगभग। जब मैंने भैया को फोन किया तो ये सूचना मिली कि वहां पे आतंकवादी घटना हुई है, जहां पे ये घटना हुई है। ये एक पिकनिक स्पॉट है जहां पे शुभम और बहू गए हुए थे और वहां पे अचानक से गोलीबारी हो गई है, तो वो बहुत घबराए हुए थे और वो बताने की स्थिति में कुछ नहीं थे। फिर थोड़ी देर बाद जब हमने बात करी है, तो पता चला है कि शुभम को गोली लग गई है, और समाचार चैनलों के माध्यम से क्योंकि हमारा भाई बात करने की स्थिति में नहीं था, इसलिए लगभग शाम छह बजे हमें पता चला कि शुभम को गोली लगी है और नही रहे।”
“11 लोगों का ग्रुप था जो कश्मीर घूमने गया हुआ था, जब हालचाल जाने के लिए मैंने दोपहर में करीबन तीन बजे फोन किया तो ये जानकारी मिली कि यहां पे आतंकी हमला हो गया है, गोली चल गई है और शुभम भैया को गोली लग गई है। थोड़ी देर के बाद ये पता चला कि वहां पे शुभम भैया और उनकी वाइफ घुड़सवारी करने के लिए ऊपर की तरफ गए हुए थे पहलगाम में। वहां पे आतंकी हमला हुआ और आंतकियों ने उनके सिर पर गोली मार दी है। उसके बाद वहां पे भगदड़ मच गई। काफी मिसकम्युनिकेशन हो गया। बहुत देर तक कुछ जानकारी प्राप्त नहीं हुई। फिर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसको देखकर हम लोगों ने पहचान करी की हां, शुभम भैया है उनके सिर में गोली लगी हुई थी।”