Meerut: मेरठ हत्याकांड, सामने आया सांप बेचने वाला सपेरा

Meerut:  उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक शख्स की हत्या कर सांप के काटने की झूठी कहानी सामने आने के एक दिन बाद खबरों का केंद्र महमूदपुर शिकारा गांव हो गया है। हत्या की साजिश का आरोप मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी पर है।

इस गांव को सपेरों का गांव कहा जाता है। आरोप है कि शव के पास पाया गया सांप यहीं से खरीदा गया था, इस वारदात में इस्तेमाल किए गए सांप को सबसे पहले देने वाले की पहचान हो गई है। उसने कहा कि उसने एक रैट स्नेक कृष्णन नाम के सपेरे को दिया था। उसे इस बात की जानकारी नहीं है कि कृष्णा ने सांप का क्या किया, रैट स्नेक विषैला नहीं होता है।

प्रीतम नाथ से सांप लेने वाले कृष्ण ने बताया कि किसी ने धार्मिक अनुष्ठान के लिए उससे सांप खरीदा था। सांप के लिए उसे एक हजार रुपये दिए थे। हम तो बस सांप पकड़ते हैं और जंगल में छोड़ते हैं यही काम हमारा है बस, और कोई मेटर हमारा नहीं है, बस सांप पकड़ते हैं और जंगल में छोड़ते हैं। ये नहीं पता जी। एक लड़का राजकुमार था उसने बात कराई थी तो उसको दिया था हमने तो पता नहीं वो जागरण की कहकर ले गया था तो हम तो पकड़ते हैं और फिर जंगल में छोड़ देते हैं तो उसने पकड़ा हमसे तो पता नहीं क्या करा उसने।

पुलिस ने बताया कि अब तक इस गुनाह में दोनों सपेरों के शामिल होने के सबूत नहीं हैं। एसपी राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि “महमूदपुर सिखेड़ा गांव है। वहां पर काफी इस तरह से सांप से संबंधित क्रियाकलाप, गतिविधि करने वाले लोग रहते हैं। वहां का एक व्यक्ति है। काफी बुजुर्ग। प्रीतम नाम है उनका। प्रीतम नाथ। उनसे सांप लिया गया था और प्राइमा फेसी अभी कोई ऐसा उनका रोल नहीं आया है। अगर कोई बात आती है तो इंवेस्टिगेशन के दौरान, तो फिर जो भी व्यक्ति इसमें, उन दो के अतिरिक्त नाम आएगा तो वो भी बुक किया जाएगा, लेकिन अभी फिलहाल इंवेस्टिगेशन में ऐसा कुछ नहीं आया है।”

मामले का खुलासा होने पर मृतक की पत्नी रविता और उसके प्रेमी अमरदीप को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों पर अकबरपुर सादत गांव में 35 साल के अमित की हत्या का आरोप है।

पुलिस ने बताया कि दोनों ने अमित के बिस्तर पर रैट स्नेक छोड़ा था, ताकि लगे कि उसकी मौत सांप के काटने से हुई है, पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में अमित का गला घोंटने की बात सामने आई, जिससे इस साजिश का खुलासा हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *