New Delhi: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शक्ति विहार इलाके में शनिवार तड़के चार मंजिला इमारत गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य के मलबे में दबे होने की आशंका है।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बताया कि इमारत गिरने से करीब 22 लोग मलबे में फंस गए।पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब तक 14 लोगों को निकाला गया है और उन्हें जीटीबी अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि तड़के करीब तीन बजकर दो मिनट पर दयालपुर थाने में इमारत ढहने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस की एक टीम शक्ति विहार की गली नंबर-1 पहुंची, जहां चार मंजिला इमारत ढही थी।
एडिशनल डीसीपी संदीप लामा ने कहा कि “करीब तीन बजे की कॉल है। ये गली नंबर-1 में दयालपुर में घटना हुई है। सबसे पहले दिल्ली फायर सर्विस को कॉल मिली। उसके बाद पुलिस और एनडीआरएफ को फोन किया गया। इसमें 18 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। इसमें चार डेथ है और 14 अभी हॉस्पिटल में एडमिट है। अभी दो एनडीआरएफ की टीम है, फायर सर्विस की टीम है। अभी आठ से 10 लोगों के दबे होने की आशंका है।”