IPL 2025: पंजाब किंग्स (PBKS) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के चिन्नास्वामी स्टेडियम में बारिश से बाधित IPL मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पांच विकेट से हरा दिया। RCB के लिए पहले बल्लेबाजी करते हुए टिम डेविड ने 26 गेंद पर 50 रन बनाए और टीम को नौ विकेट पर 95 रन तक पहुंचाया। बारिश की वजह से मैच 14 ओवर का हो गया था।
जवाब में पंजाब किंग्स ने नेहल वढेरा के 19 गेंद पर 33 रन की धुआंधार पारी की मदद से 12 ओवर और एक गेंद में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। RCB के लिए जोश हेजलवुड ने शानदार गेंदबाजी की, लेकिन उनकी कोशिश मेहमान टीम को लक्ष्य हासिल करने से नहीं रोक सकी।
इससे पहले RCB के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और मार्को जेनसन जैसे गेंदबाजों ने मेहमान टीम को भारी नुकसान पहुंचाया। इस जीत ने PBKS को अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है। अब चंडीगढ़ में उसका मुकाबला एक बार फिर RCB के साथ है, जहां RCB हार का बदला लेना चाहेगी।