New Delhi: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने मिंटो ब्रिज का निरीक्षण भी किया, उन्होंने दिल्ली के उन दूसरे इलाकों का भी दौरा किया जहां बरसात में पानी भर जाता है।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि उनकी सरकार मानसून में जलभराव से बचने के लिए हर कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि संवेदनशील जगहों पर ऑटोमेटिक पंप और कर्मियों को तैनात किया जा रहा है ताकि राष्ट्रीय राजधानी मानसून के दौरान जलभराव से मुक्त रहे।
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि “आज वॉटर लॉगिंग के जो दिल्ली का सबसे मेजर पॉइंट है, उसको देखने के लिए हम लोग यहां आए हैंष ऑटोमेटिक पंप अब यहां पे लगा दिए गए हैं कि लेवल पर पानी आते ही तुरंत वो जो पंपिंग स्टेशन है वो काम करना शुरू हो जाएगा, उसमें ऑप्रेटर की जरूरत भी नहीं है फिर भी यहां चौबीस घंटे के लिए ऑप्रेटर रखे जाएंगे यहां रेनी सीजन में, ताकि एक भी बूंद पानी जमा ना हो, ऐसी व्यवस्थाएं हम कोशिश कर रहे हैं कि वॉटरलॉगिंग कल को देखनी ना पड़े, लगातार हमारे मंत्री प्रवेश वर्मा जी ऐसे सारे पॉइंट्स को फॉलोअप कर रहे हैं, पूरी लिस्ट बनी है सारे वॉटरलॉगिंग पॉइंट्स की और हरेक पॉइंट को समाधान मिले इसकी सरकार चिंता कर रही है।”
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि “आज वॉटर लॉगिंग के जो दिल्ली का सबसे मेजर पॉइंट है, उसको देखने के लिए हम लोग यहां आए हैंष ऑटोमेटिक पंप अब यहां पे लगा दिए गए हैं कि लेवल पर पानी आते ही तुरंत वो जो पंपिंग स्टेशन है वो काम करना शुरू हो जाएगा, उसमें ऑप्रेटर की जरूरत भी नहीं है फिर भी यहां चौबीस घंटे के लिए ऑप्रेटर रखे जाएंगे यहां रेनी सीजन में, ताकि एक भी बूंद पानी जमा ना हो, ऐसी व्यवस्थाएं हम कोशिश कर रहे हैं कि वॉटरलॉगिंग कल को देखनी ना पड़े, लगातार हमारे मंत्री प्रवेश वर्मा जी ऐसे सारे पॉइंट्स को फॉलोअप कर रहे हैं, पूरी लिस्ट बनी है सारे वॉटरलॉगिंग पॉइंट्स की और हरेक पॉइंट को समाधान मिले इसकी सरकार चिंता कर रही है।”