Maharashtra: मुंबई में चर्चगेट स्टेशन के बाहर बेस्ट ई-बस में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Maharashtra: महाराष्ट्र के मुंबई में अलग-अलग घटनाओं में दो इलेक्ट्रिक बेस्ट बस हादसे का शिकार हो गईं। एक बस चर्चगेट स्टेशन के पास आग की चपेट में आ गई, जबकि दूसरी बस ठाणे में डिवाइडर से टकरा गई। दोनों घटनाओं में किसी की जान नहीं गई। चर्चगेट स्टेशन के बाहर प्लेटफॉर्म नंबर चार के पास रात करीब नौ बजकर 50 मिनट पर एक इलेक्ट्रिक बस में आग लग गई। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और रात 10:31 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। अधिकारियों के अनुसार, आग बस की बैटरी में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी।

अधिकारी ने बताया, “घटना में कोई घायल नहीं हुआ। एमएच-01 डीआर 1327 नंबर की बस रूट नंबर 121 पर जे मेहता रोड की ओर जा रही थी। ड्राइवर को केबिन से जलने की गंध आई, तो उसने तुरंत सभी आठ यात्रियों, कंडक्टर और खुद को सुरक्षित बाहर निकाला। आग लगने से बस पूरी तरह जल गई।” घटना के चलते सुरक्षा के तौर पर प्लेटफॉर्म नंबर चार पर कुछ समय के लिए ट्रेनें रोकी गईं और प्लेटफॉर्म नंबर एक, दो और तीन से चलाई गईं। आग बुझने के बाद प्लेटफॉर्म नंबर चार से भी ट्रेनें चलने लगीं।

इससे पहले शाम करीब आठ बजकर 15 मिनट पर एक और इलेक्ट्रिक बेस्ट बस ठाणे के आनंद नगर इलाके में डिवाइडर से टकरा गई। ये बस बोरीवली पूर्व के मागाठाणे डिपो से ठाणे ईस्ट जा रही थी और रूट नंबर 700 पर थी। बेस्ट के प्रवक्ता ने कहा, “टक्कर के बाद बस के दरवाजे जाम हो गए और कुछ यात्रियों को खिड़की तोड़कर बाहर निकलना पड़ा। कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आईं। ये बस भी एक निजी ऑपरेटर से ली गई थी।” बेस्ट मुंबई की दूसरी सबसे बड़ी पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा है। इसके पास करीब 2,900 बसें हैं और ये रोजामा 30 लाख से ज्यादा यात्रियों को सफर कराती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *