Punjab: पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे ड्रग्स के खिलाफ युद्ध अभियान के तहत मोगा जिले की साधा वाली बस्ती में एक विशेष और हाईटेक अभियान चलाया गया। इस अभियान की अगुवाई मोगा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय गांधी और DSP सिटी रविंद्र सिंह ने की। खास बात यह रही कि इस बार पुलिस ने नशा तस्करी की निगरानी के लिए ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल किया, जिससे क्षेत्र में छिपे हुए संदिग्ध तस्करों की पहचान और उनके ठिकानों की निगरानी संभव हो सकी।
अभियान के दौरान पुलिस ने कई संदिग्ध वाहनों को जब्त किया और इलाके में कई स्थानों पर छापेमारी की। ड्रोन के जरिए उन घरों की जांच की गई जो अक्सर बंद रहते हैं या जिन पर नशा तस्करी का संदेह है। डीएसपी रविंद्र सिंह ने बताया, “इस इलाके में कई ऐसे बदमाश हैं जो दरवाजे बंद रखकर अवैध गतिविधियों को अंजाम देते हैं। ड्रोन की मदद से हमें उनकी गतिविधियों पर नजर रखने में काफी मदद मिली है।”
पुलिस ने बताया कि जिन लोगों पर संदेह है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। संदिग्धों की संपत्तियों की भी जांच की जा रही है और अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों को जब्त करने की तैयारी है। इस अभियान के चलते क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल बढ़ा है और स्थानीय लोग पुलिस की इस सक्रियता से संतुष्ट नजर आए। प्रशासन ने कहा है कि इस तरह के तकनीकी और सघन अभियान राज्य भर में आगे भी जारी रहेंगे ताकि नशा माफिया को पूरी तरह खत्म किया जा सके।