UP News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद एक पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि धनेपुर पुलिस और जिला विशेष अभियान दल (एसओजी) के संयुक्त अभियान में 28 मवेशी, एक अवैध बंदूक और तस्करी के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक ट्रक बरामद किया गया।
एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि धनेपुर के थाना प्रभारी निर्भय नारायण सिंह और एसओजी प्रभारी संजय कुमार गुप्ता संयुक्त रूप से क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, तभी उन्होंने जमुनागंज के पास संदिग्ध वाहनों की जांच शुरू की। इस बीच एक ट्रक को जब रुकने का इशारा किया गया तो चालक ने रफ्तार बढ़ाकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने पीछा कर जब ट्रक को घेरा तो चालक ने पुलिस टीम पर गोली चलानी शुरू कर दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी गोलीबारी में एक गोली ट्रक चालक को लगी, जिससे वो घायल हो गया। घायल गौ तस्कर की पहचान शमशेर के रूप में हुई, उसे गोंडा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि मौके से एक अवैध तमंचा, दो खोखे, एक कारतूस और 28 गोवंश से लदा ट्रक बरामद किया गया।
एसपी के अनुसार पूछताछ के दौरान शमशेर ने स्वीकार किया कि वो गो तस्करी कर उन्हें बिहार के सिवान ले जा रहा था। उसने इस धंधे में शामिल दूसरे साथियों के नाम भी बताए हैं जिनकी तलाश में पुलिस ने छानबीन तेज कर दी है। अभियुक्त के विरुद्ध स्थानीय थाने में मामला दर्ज किया गया है। बरामद ट्रक, हथियार और पशुओं को सुरक्षित कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि “धानेपुत्र में चेकिंग अभियान के दौरान एक संदिग्ध ट्रक यूपी 51 नंबर का दिखाई दिया। जिसको पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास करने पर उसने तेज रफ्तार से गाड़ी आगे बढ़ा ली। जिस पर पुलिस द्वारा दोबारा उसका पीछा करते हुए घेराबंदी की गई। जिस पर अपने आपको घिरता हुआ देखकर ड्राइवर द्वारा गाड़ी नीचे उतार लिया गया तथा भागते हुए उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा के लिए जवाबी फायरिंग में इस अभियुक्त को गोली लगी जिससे इसे उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस अभियुक्त का नाम मुहम्मद शमशेर है जो मूल रूप से संत कबीर नगर का निवासी है। जब ट्रक की पुलिस द्वारा तलाशी ली गई तो उसमें 28 गोवंश लदे हुए पाए गए। उस बदमाश के कबजे अवैध तमंचा जिंदा वा खोका कारतूस भी मौके से पुलिस को बरामद हुआ। इसके द्वारा जब इससे पूछताछ की गई तो मुहम्मद शमशेर जो ये अभियुक्त गिरफ्तार हुआ है बताया गया कि इन गोवंश को लादकर इसके लिए तस्करी करता है और इसको बिहार ते सिवान ले जा रहा था। उसके कुछ अन्य साथियों का नाम भी प्रकाश में आया है उन सभी के संबंध में इससे विसतृत पूछताछ की जा रही है।”