IPL 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने संकेत दिए हैं कि भारतीय क्रिकेटरों के लिए बहुप्रतीक्षित सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट्स को लेकर बातचीत जारी है और इस पर जल्द ही कोई बड़ा ऐलान हो सकता है। हालांकि उन्होंने किसी निश्चित समयसीमा का खुलासा नहीं किया, लेकिन उनके बयान से साफ है कि बोर्ड इस मुद्दे पर सक्रियता से काम कर रहा है। राजीव शुक्ला ने कहा, “केंद्रीय अनुबंधों पर बहस चल रही है। जैसे ही सब कुछ तय हो जाएगा, हम इसकी जानकारी सार्वजनिक रूप से देंगे।”
उनके इस बयान के बाद क्रिकेट जगत में उम्मीदें और बढ़ गई हैं, खासकर उन खिलाड़ियों को लेकर जिनका नाम इस बार के अनुबंधों में शामिल या बाहर किया जा सकता है। गौरतलब है कि हर साल BCCI कुछ प्रमुख अंतरराष्ट्रीय और घरेलू खिलाड़ियों को ग्रेड A+, A, B, और C में बांटकर उन्हें अनुबंधित करता है, जिससे उन्हें तयशुदा वार्षिक वेतन मिलता है। राजीव शुक्ला उस समय मीडिया से बात कर रहे थे जब वे अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच IPL 2025 के एक रोमांचक मुकाबले को देखने पहुंचे थे। यह मुकाबला मौजूदा सीजन का पहला सुपर ओवर मुकाबला था, जिसने दर्शकों को रोमांच से भर दिया।
उन्होंने मैच को लेकर कहा, “ये एक बेहद रोमांचक खेल था। सीजन का पहला सुपर ओवर देखने को मिला और हम सभी काफी उत्साहित थे। दोनों टीमों ने जिस तरह का क्रिकेट खेला, वह शानदार था। यही IPL की खूबसूरती है कि हर मैच में कुछ नया देखने को मिलता है।” इस बयान के बाद यह तय माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में BCCI केंद्रीय अनुबंधों को लेकर आधिकारिक घोषणा कर सकता है। साथ ही IPL में ऐसे प्रदर्शन भी केंद्रीय अनुबंधों पर प्रभाव डाल सकते हैं, जो युवा खिलाड़ियों के लिए एक मौका साबित हो सकता है।