PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के यमुनानगर में आयोजित एक रैली में दीनबंधु छोटू राम थर्मल पावर प्लांट की 800 मेगावाट की आधुनिक थर्मल पावर यूनिट की आधारशिला रखी और रेवाड़ी बाईपास परियोजना का भी उद्घाटन किया। यमुनानगर थर्मल पावर यूनिट 233 एकड़ में फैली हुई है और इसकी लागत करीब 8,470 करोड़ रुपये है और इसके मार्च 2029 तक चालू होने की उम्मीद है।
रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “पहले जब कांग्रेस की सरकार थी, वो दिन भी देखे हैं, जब देश में ब्लैक आउट होते थे, बिजली गुल हो जाती थी। कांग्रेस सरकार की रहती तो देश को आज भी ब्लैक आउट से गुजरना पड़ता। न कारखाने चल पाते, न रेल चल, न खेतों में पानी पहुंच पाता। यानी कांग्रेस की सरकार होती तो संकट ऐसे ही बना रहता।”
‘गोबरधन’ (जैविक जैव-कृषि संसाधन धन) के विजन को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने मुकरबपुर में एक संपीड़ित बायोगैस प्लांट की आधारशिला भी रखी।
प्रधानमंत्री ने बताया कि “हमारी कोशिश यही है कि ये छोटे उद्योग हमारे नौजवानों के बड़े सपनों को पूरा करें। साथियों, हरियाणा के हमारे किसान भाई-बहनों की मेहनत, हमारा प्रयास है कि हरियाणा के किसानों का सामर्थ्य बढ़े।हरियाणा की भाजपा सरकार अब राज्य की 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदती है। हरियाणा के लाखों किसानों को पीएम फसल योजना का लाभ भी मिला है।”
पीएम मोदी ने भारतमाला परियोजना के तहत करीब 1,070 करोड़ रुपये की लागत वाली 14.4 किलोमीटर लंबी रेवाड़ी बाईपास परियोजना का भी डिजिटल उद्घाटन किया। इस बाईपास से रेवाड़ी शहर में भीड़भाड़ कम होगी, दिल्ली-नारनौल यात्रा का समय एक घंटे कम होगा और क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
“पहले जब कांग्रेस की सरकार थी, वो दिन भी देखे हैं, जब देश में ब्लैक आउट होते थे, बिजली गुल हो जाती थी। कांग्रेस सरकार की रहती तो देश को आज भी ब्लैक आउट से गुजरना पड़ता। न कारखाने चल पाते, न रेल चल, न खेतों में पानी पहुंच पाता। यानी कांग्रेस की सरकार होती तो संकट ऐसे ही बना रहता।”
उन्होंने कहा कि “मुद्रा योजना में पिछले 10 साल में देश के सामान्य लोग उद्योग के क्षेत्र में आ रहे थे, कारोबार के क्षेत्र में आ रहे थे। उनको बिना गारंटी 33 लाख करोड़ रुपये, आप कल्पना कीजिए, 33 लाख करोड़ रुपये बिना गारंटी के लोन के रूप में दिए जा चुके। इस योजना के 50 पर्सेंट से भी ज्यादा के लाभार्थि एससी, एसटी और ओबीसी परिवार के ही साथी हैं।”
“कोशिश यही है कि ये छोटे उद्योग हमारे नौजवानों के बड़े सपनों को पूरा करें। साथियों, हरियाणा के हमारे किसान भाई-बहनों की मेहनत, हमारा प्रयास है कि हरियाणा के किसानों का सामर्थ्य बढ़े।हरियाणा की भाजपा सरकार अब राज्य की 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदती है। हरियाणा के लाखों किसानों को पीएम फसल योजना का लाभ भी मिला है।”