Himachal Pradesh: गर्मी से राहत पाने काफी संख्या में शिमला पहुंच रहे सैलानी

Himachal Pradesh: ठंडी हवा, धुंध भरी पहाड़ियां और तैरते बादल – इन मनभावन नजारों के साथ इस मौसम में हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला सैलानियों का स्वागत कर रही है। चढ़ती गर्मी से बचने और ठंड का लुत्फ उठाने सप्ताह के अंत में यहां बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे। हाल में हुई बारिश से हिल स्टेशन का तापमान गिर गया है। इससे अप्रैल में भी यहां सर्दी का अहसास हो रहा है।

सुहाने मौसम के साथ लोगों के घूमने के लिए शिमला बिल्कुल सटीक जगह है। यहां सैलानी परिवार के साथ छुट्टियों का लुत्फ उठाते दिखे। देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी की हालत पैदा हो रही है। लिहाजा इस साल गर्मी के मौसम में मैदानी इलाकों से शिमला में भारी संख्या में सैलानियों की आमद हो सकती है।

दिल्ली से आए सैलानियों ने कहा, “बहुत अच्छा मौसम है और हम लोग बहुत एंजॉय कर रहे हैं यहां पर दिल्ली में बहुत ही गर्मी थी, इसलिए हमने सोचा हम यहां आएं छुट्टियां मनाने। तो काफी अच्छा वेदर है कल तो यहां पर ओले भी पड़े थे और बहुत ही मजा आ रहा है। जैकेट तो हम तीन दिन से पहन रहे हैं। बट आज तो काफी अच्छा वैदर हो गया है बहुत अच्छा है। उम्मीद तो थी कि इतनी ठंड होगी, पर इतना ज्यादा अच्छा वेदर होगा ये नहीं पता था। हम दो-तीन दिन पहले यहां आए हैं शिमला तो उम्मीद नहीं थी कि इतनी ठंड है। बट दिल्ली में तो बहुत गर्मी हो रही है, तो यहां पर काफी ठंड है और हम एंजॉय कर रहे हैं।

ऐसा लग रहा है जैसे दिसंबर, जनवरी बर्फ वाला मौसम है। अभी तो ऐसा लग रहा है 12-13 डिग्री होगा क्योंकि बारिश भी हो गई शायद इस वजह से थोड़ी ज्यादा ठंड हो गई है पर अच्छा वेदर है। मैं यहां पर शिमला घुमने के लिए आया हूं बहुत अच्छा वेदर हो रहा हैं यहां पर बारिश हो रही है। दिल्ली में तो बहुत ही ज्यादा गर्मी थी। 40 डिग्री यहां पर बहुत ही मजा आ रहा है घूमने का। अभी हम कुफरी से आ रहे थे वहां पर और भी अच्छा वेदर था। तो बहुत एंजॉय कर रहे हैं हम यहां पर जनवरी वाली फीलिंग आ रही है।

बिल्कुल हम गर्मी से बड़े परेशान थे दिल्ली में और यहां आकर बड़ा अच्छा लग रहा है खुश हो गए हैं यहां वेदर जैसा मिला है। जनवरी वाला मौसम लग रहा है जो सोचा था कि अप्रैल में रहेगी गर्मी रहेगी पर वैसा मौसम हमें नहीं मिला पर बहुत ही अच्छा प्लेजेंट वेदर मिला है तो एंजॉय भी कर रहे हैं हम मौसम का बहुत अच्छे से हमें माउंटेंस का व्यू भी मिल रहा है यहां पर बहुत अच्छा लग रहा है यहां पर आकर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *