IPL 2025: RCB के क्रिकेट निदेशक बोबट ने टीम के खिलाड़ी साल्ट की शानदार पारी की तारीफ की

IPL 2025:  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के क्रिकेट निदेशक मो बोबट ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टीम के प्रदर्शन की तारीफ की। बोबट ने कहा, “आप तकरीबन चाहते हैं कि आपके सलामी बल्लेबाज मैदान पर उतरें और वही करें जो वो करते हैं।”

उन्होंने खास तौर पर फिल साल्ट की धमाकेदार पारी की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसा खिलाड़ी जो दूसरों से दबाव हटा सके काफी अहम होता है। बोबट ने कहा, “एक ऐसे व्यक्ति का होना जो फिल साल्ट की तरह टीम के दूसरे खिलाड़ियों से दबाव हटा सके। वाकई शानदार है”

साल्ट ने 33 गेंदों में छह छक्कों और पांच चौकों की बदौतल 65 रन बनाए। साल्ट की धमाकेदार पारी की वजह से RCB ने राजस्थान रॉयल्स पर नौ विकेट से शानदार जीत दर्ज की। फिल साल्ट की इस पारी को RCB के लिए एक बड़ा संकेत माना जा रहा है। IPL जैसे बड़े टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करना आसान नहीं होता, लेकिन साल्ट ने दिखा दिया कि वो किसी भी गेंदबाज़ी आक्रमण पर हावी हो सकते हैं।RCB के इस प्रदर्शन ने न सिर्फ उन्हें अंक तालिका में मजबूती दी है, बल्कि टीम का आत्मविश्वास भी बढ़ाया है। टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि साल्ट अपनी फॉर्म को बरकरार रखेंगे और आगे के मुकाबलों में भी इसी तरह धमाल मचाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *