IPL 2025: CSK पर शानदार जीत के बाद क्विंटन डी कॉक ने सुनील नरेन को ‘एक्स फैक्टर’ बताया

IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पर आठ विकेट से शानदार जीत दर्ज करते हुए आईपीएल 2025 में अपने अभियान को नई रफ्तार दी है। इस जीत के हीरो भले ही बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ दोनों रहे हों, लेकिन टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक ने मैच के बाद अपने दो स्टार स्पिन गेंदबाज़ों सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती की खुलकर तारीफ की।

डी कॉक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “वरुण और सुनील इस टीम के लिए बेहद अहम हैं। दोनों की गेंदबाज़ी शैली एक-दूसरे से बिल्कुल अलग है, और यही बात बल्लेबाज़ों के लिए चुनौती बन जाती है।” उन्होंने उनकी अलग अलग क्षमताओं के बारे में भी बताया, जिसकी वजह से बल्लेबाज काफी दिक्कत में रहते हैं। डी कॉक ने नरेन की खास तौर पर तारीफ की और उन्हें KKR की लाइनअप में “एक्स फैक्टर” बताया।

सुनील नरेन के बारे में बात करते हुए डी कॉक ने कहा, “सुनील जब बल्लेबाज़ी करते हैं, तो वह एक्स फैक्टर लेकर आते हैं। वह सिर्फ एक गेंदबाज़ नहीं हैं, बल्कि एक ऑलराउंडर हैं जो किसी भी समय मैच का रुख पलट सकते हैं। वह वास्तव में कड़ी मेहनत करते हैं, और मुझे नहीं लगता कि उन्होंने कभी भी अभ्यास मिस किया हो। उनका जुनून और प्रतिबद्धता देखने लायक है।” उन्होंने आगे कहा, “सुनील का अनुभव और उनका माइंडसेट टीम के लिए अनमोल है। चाहे वो गेंद से हो या बल्ले से, वह हमेशा गेम में योगदान देने को तैयार रहते हैं।”

डी कॉक ने वरुण चक्रवर्ती की भी प्रशंसा करते हुए कहा, “वरुण की गेंदबाज़ी में जो विविधता है, वो उन्हें खतरनाक बनाती है। बल्लेबाज़ समझ ही नहीं पाते कि अगली गेंद कौन सी दिशा में घूमेगी। उनका संयम और लगातार एक ही लाइन-लेंथ पर गेंदबाज़ी करना अद्भुत है।” उन्होंने जोड़ा, “हर गेंदबाज़ जानता है कि वह पूरे इरादे के साथ उन पर अटैक करने जा रहा है, और यही आत्मविश्वास मैच जिताने वाला बन जाता है।”

इस जीत से केकेआर को प्लेऑफ की दौड़ में बढ़त मिल गई है, और डी कॉक मानते हैं कि टीम की गेंदबाज़ी यूनिट खासकर स्पिन डिपार्टमेंट ने अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि इन दोनों गेंदबाज़ों की मौजूदगी से कप्तान के पास विविधता और विकल्प की भरमार है। कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रदर्शन में निरंतरता आना शुरू हो गई है, और अगर नरेन व चक्रवर्ती इसी तरह जलवा दिखाते रहे, तो इस सीज़न में ट्रॉफी जीतने का सपना ज़रूर हकीकत में बदल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *