Delhi: अमेरिका के साथ व्यापार समझौते में भारत अपने हितों की रक्षा करेगा- पीयूष गोयल

Delhi:  वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) पर अमेरिका के साथ लगातार बातचीत कर रहा है और सरकार देश और जनता के हितों की रक्षा करेगी, क्योंकि जल्दबाजी में कोई भी कदम उठाना उचित नहीं है।

उन्होंने कहा कि देश की सभी व्यापार वार्ताएं ‘भारत पहले’ की भावना और विकसित भारत 2047 के मार्ग को सुनिश्चित करने के लिए अच्छी तरह से आगे बढ़ रही हैं। भारत-अमेरिका बीटीए की प्रगति के बारे में पूछे जाने पर गोयल ने कहा, “मैं केवल इतना ही साझा कर सकता हूं… कि सभी बिजनेस बातचीत भारत प्रथम की भावना के साथ अच्छी तरह से आगे बढ़ रही हैं और विकसित भारत 2047 के लिए हमारा रास्ता तैयार कर रही हैं।”

“हमने पहले भी कई बार कहा है कि हम बंदूक रखके कभी नेगोशिएट नहीं करते हैं। समय की पबंदियां अच्छी रहती हैं कि वो बढ़ावा देती हैं कि बात तेजी से हो, लेकिन जब तक देश हित और जन हित को हम सुरक्षित न रख सकें, तब तक जल्दबाजी करना कभी भी अच्छा नहीं है।”

दोनों देशों ने इस साल सितंबर से अक्तूबर के बीच में समझौते के पहले चरण को अंतिम रूप देने का लक्ष्य रखा है, जिसका मकसद 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को मौजूदा 191 बिलियन अमेरिकी डॉलर से दोगुना करके 500 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाना है। भारत-यूरोपीय संघ (ईयू) व्यापार समझौते पर गोयल ने कहा कि व्यापार वार्ता तब आगे बढ़ती है, जब दोनों पक्ष एक-दूसरे की चिंताओं और जरूरतों को लेकर संवेदनशील होते हैं।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि “मैं केवल इतना ही साझा कर सकता हूं… कि सभी बिजनेस बातचीत भारत प्रथम की भावना के साथ अच्छी तरह से आगे बढ़ रही हैं और विकसित भारत 2047 के लिए हमारा रास्ता तैयार कर रही हैं।”

“हमने पहले भी कई बार कहा है कि हम बंदूक रखके कभी नेगोशिएट नहीं करते हैं। समय की पबंदियां अच्छी रहती हैं कि वो बढ़ावा देती हैं कि बात तेजी से हो, लेकिन जब तक देश हित और जन हित को हम सुरक्षित न रख सकें, तब तक जल्दबाजी करना कभी भी अच्छा नहीं है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *