Haridwar: धार्मिक नगरी हरिद्वार अब खेल जगत में भी अपना नाम रोशन कर रही है, खेल में रूचि रखने वालों के लिए यहां नया स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाया गया है। तो चाहे आप पेशेवर खिलाड़ी हों फिर खेल में नाम कमाना चाहते हों, आप नए बने इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जरूर जाएं।
इस पवित्र शहर को अपने मंदिरों और घाटों से अलग अब खेल के क्षेत्र में एक नई पहचान मिल गई है। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंकुश सिंह ने कहा कि “यह अपने आप में ही एक यूनीक प्रोजेक्ट है, इसमें हमने कोेशिश की है एक छोटे से स्पेस में मैक्सिमम स्पोर्ट्स फैसिलिटी दे सकें। तीन क्रिकेट प्रैक्टिस पिचेज, पांच बैडमिंटन कोर्ट, दो लॉन टेनिस कोर्ट, दो स्क्वैश कोर्ट, एक फ्लोर का जिम, एक फुटबॉल कोर्ट और साथ में एक क्रिकेट ग्राउंड, जिसका रिनोवेशन करा है।
एक छोटे से एरिया में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की फैसिलिटी हम प्रोवाइड करवा रहे हैं ताकि जो कोई भी स्पोर्ट्स खेलना चाहता है या अपनी फिजिक को अच्छा करना चाहते हैं, या फिर कोई पैरंट्स हैं जो चाहते हैं उनके बच्चों की प्रतिभा को निखार सकें, तो उसके लिए यहां ऑपरच्युनिटी हम उनको प्रोवाइड करा रहे हैं।”
युवाओं ने इस नए परिसर की सुविधाओं की काफी सराहना की। बैडमिंटन खिलाड़ी नैतिक ने बताया कि “बैडमिंटन खेलने के लिए सबकुछ है यहां पे, नेट, क्रिकेट का भी सारी इनडोर क्रिकेट, आउटडोर क्रिकेट, पूरा स्टेडियम है मैच करने के लिए, जिम है यहां पे ट्रेनिंग के लिए और फुटबॉल की भी ग्राउंड है एक, एक टेनिस ग्राउंड है।
बैडमिंटन खिलाड़ी दिव्यांशी ने कहा कि “पहले था, मैं पहले भी यहीं पे खेलती थी, लेकिन अब बहुत बैटर हो गया है। पहले वुडन कोर्ट था, अब पहले से काफी बैटर है। पहले इतना अच्छे से सिखाया नहीं जाता था, लेकिन अब सर बहुत अच्छे से सिखाते हैं, छोटे-छोटे बच्चों को भी अलग से इंडिविजुअली अलग से सिखाते हैं, सर्विस, ड्रॉप सबकुछ।”
कोच ने कहा कि इस खेल परिसर में शटलर अपनी सर्विस, रिटर्न और स्मैश को निखारने के लिए यहां की बेहतरीन सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। बैडमिंटन कोच दिव्यांशी ने बताया कि “पहले एचआरडीए (हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण) में सिर्फ फोर कोर्ट थे बैडमिंटन के, अब इसको बढ़ाकर फाइव कोर्ट कर दिया गया है और यहां पर देखा जाए तो, बीडब्ल्यूएफ (बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन) के इंटरनेशनल लेवल के कोर्ट यहां पर बनाए गए हैं और साथ-साथ जिम की फैसिलिटी भी बहुत बढ़िया और स्पोर्ट्स की फैसिलिटी भी यहां पे तैयाकर करेंगे।”
इस परिसर को हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने करीब 20 करोड़ रुपये की लागत से बनाया है, ये नया और विश्व स्तरीय खेल परिसर, शहर को कामयाबी की राह पर आगे बढ़ा रहा है। कुल मिलाकर हरिद्वार खेल परिसर वो जगह है जहां सपने आकार लेने के साथ-साथ साकार भी होंगे।