Haryana: हरियाणा में दिल्ली-हिसार नेशनल हाइवे पर एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार दंपती की मौत हो गई, हादसा उस समय हुआ जब एक भरा हुआ तेल टैंकर पलट गया और उनकी बाइक को कुचल दिया।
पुलिस के अनुसार दंपती बाइक से हिसार की ओर जा रहे थे। रास्ते में रायपुर चौक के पास बाइक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। पीछे से आ रहे तेल टैंकर ने टक्कर से बचने की कोशिश की लेकिन नियंत्रण खो बैठा और पलट गया, पलटे टैंकर के नीचे बाइक दब गई।
हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जांच अधिकारी ईश्वर सिंह ने कहा कि “हमें कंट्रोल रूम से सूचने मिली थी कि बाइक और ट्रक का एक्सीडेंट हुआ है। हम मौके पर आए तुरंत ये ऑयल टैंकर है और सुनने में आ रहा है कि बाइक वाला जो लिंक रोड है उससे हाइवे पर अप्रोच कर रहा था,
तो बाइक वाले का बैलेंस खराब हुआ क्या कुछ था और दोनों का आपस में एक्सीडेंट हुआ और दोनों को आपस में एक्सीडेंट हुआ और ट्रक पलट गया। इसमें अभी तक दो कैजुअल्टी हो चुकी है एक लेडीस और एक आदमी है। कौम है अभी तक मेरे पास कोई सूचना है नहीं। शिनाख्त नहीं हो पा रही है अभी तक और ट्रक भी बाहर का है”