Rajasthan: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने आय से ज्यादा संपत्ति के संदिग्ध मामले में गुरुवारनिर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता हरिप्रसाद मीणा के परिसरों पर तलाशी ली।
ब्यूरो के महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि इस कार्रवाई में अधिकारी की आय के ज्ञात स्रोतों से कहीं ज्यादा संपत्ति होने के साक्ष्य मिले हैं। सूत्र और गोपनीय सत्यापन से आरोपी अधिकारी द्वारा राजकीय सेवा में नियुक्त होने से अब तक करीब चार करोड़ रुपये की आय से अधिक परिसंपतियां अर्जित करने की बात सामने आई है जो आरोपी की वैध आय से करीब 200 प्रतिशत अधिक है।
एसीबी ने संदिग्ध अधिकारी से जुड़ी पांच जगहों पर तलाशी ली, जिसमें उसका जयपुर स्थित आवास, कार्यालय, फार्महाउस और दूदू के फ्रेंड्स कॉलोनी में किराए का मकान शामिल है। एसीबी अधिकारियों ने पाया कि मीणा ने दो ऑडी कार, एक महिंद्रा स्कॉर्पियो, एक फोर्ड एंडेवर और एक रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल सहित उच्च श्रेणी की लग्जरी गाड़ियां खरीद रखी हैं। इन वाहनों की कुल कीमत करीब दो करोड़ रुपये आंकी गई है।
ब्यूरो द्वारा तलाशी के बारे में तैयार किए गए संक्षिप्त नोट में कहा गया है कि संदिग्ध अधिकारी ने विदेश यात्राओं और महंगे होटलों में रुकने पर करीब 45 लाख रुपये व्यय किए।
इसके अनुसार आरोपी अधिकारी ने जयपुर में महल रोड पर तीन महंगे और लग्जरी अपार्टमेंट यूनिक एंपोरिया और यूनिक न्यू टाउन में खरीदे जिनकी अनुमानित कीमत 1.5 करोड़ रुपये है।
अधिकारी का बगडी दौसा गांव में एक फार्म हाउस है। अधकारियों के मुताबिक संदिग्ध और उसके परिवारजनों के करीब 19 बैंक खातों में करोड़ों रुपए का लेन देन होना पाया गया, तलाशी का काम अभी जारी है।