Maharashtra: नागपुर के महाराजबाग चिड़ियाघर ने जानवरों को बढ़ती गर्मी से बचाने के लिए खास इंतजाम करना शुरू कर दिया है। नागपुर के विदर्भ क्षेत्र में तापमान पहले ही 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है और चिड़ियाघर के अधिकारी यहां के जानवरों की सुरक्षा को लेकर कोई खतरा नहीं उठा रहे हैं।
जानवरों को गर्मी से बचाने के लिए सही आहार दिया जाए, इसके लिए अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है। कम से कम जुलाई तक गर्मी ज्यादा रहेगी, ऐसे में चिड़ियाघर के अधिकारियों को पता है कि जानवरों को गर्मी से बचाए रखने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी होगी।
महाराजबाग चिड़ियाघर के प्रबंधक डॉ. सुधीर बाविस्कर ने कहा, “जो अभी नागपुर का तापमान जिस तरीके से बढ़ रहा है, उस हिसाब से सालों से महाराजबाग में जो बड़े-बड़े बाड़े हैं, उन में काफी सारा प्लांटेशन किया है, बहुत सारी जगहों पर बांबू लगाया हुआ है। उस हिसाब से तापमान में कमी लाने में तो मदद मिलती ही है, लेकिन जो छोटे-छोटे पिंजरे हैं, उनको धूप से बचाने के लिए काफी जगह पर ग्रेनाइट लगाई है, काफी जगह पर गनी बैग लगाया है, जिसको हम गिला करते रहते हैं।
जहां पर मुमकिन है वहां पर हमने कूलर भी लगाया है। इस तरीके से हम उनका ध्यान रख रहे हैं। जो जानवर पानी से खेलते हैं, पानी एन्जॉय करते हैं, उनके लिए अपन ने तालाब बनाए हैं और देखरेख और खाने में भी ध्यान दे रहे हैं। कुछ दवाइयां भी हम उनके खाने में जोड़ दे रहे हैं। वो कूल मिस्ट, डू स्ट्रेस चेक, ग्लूकॉन डी और इलेक्ट्रॉल पाउडर, ये सब खाने में दे रहे हैं।”