Donald Trump: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ लागू, भारत पर 26 फीसदी शुल्क लागू

Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन की नई शुल्क दरें पूरी तरह लागू हो गईं, ट्रंप ने दो अप्रैल को शुल्क के नवीनतम दौर की घोषणा की थी।

उन्होंने कहा था कि अमेरिका अब अपने करीब सभी व्यापारिक साझेदारों पर न्यूनतम 10 प्रतिशत शुल्क लगाएगा, साथ ही उन देशों पर ज्यादा कठोर दरें लागू होंगी जिनके बारे में उनका कहना है कि वे अमेरिका के साथ व्यापार अधिशेष रखते हैं।

10 प्रतिशत की मूल दरें लागू हो गईं थी। इसके बाद कई देशों और क्षेत्रों पर अमेरिका की उच्च आयात शुल्क दरें आधी रात से लागू हुईं। सबसे ज्यादा 50 प्रतिशत का शुल्क उन छोटी अर्थव्यवस्थाओं पर लागू होता है जो अमेरिका के साथ बहुत कम व्यापार करते हैं। इसमें अफ्रीकी शहर लेसोथो भी शामिल है।

वहीं मेडागास्कर से आयात पर 47 प्रतिशत, वियतनाम पर 46 प्रतिशत, ताइवान पर 32 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया पर 25 प्रतिशत, जापान पर 24 प्रतिशत और यूरोपीय संघ पर 20 प्रतिशत शुल्क दर शामिल है।

इनमें से कुछ नए शुल्क पिछले व्यापार उपायों पर आधारित हैं। मिसाल के तौर पर ट्रंप ने पिछले हफ्ते चीन पर 34 प्रतिशत शुल्क की घोषणा की थी, जो इस वर्ष की शुरुआत में देश पर लगाए गए 20 प्रतिशत शुल्क के अतिरिक्त होगा।

ट्रंप प्रशासन ने चीन के पलटवार के बाद से चीनी वस्तुओं पर 50 प्रतिशत का शुल्क और लगाने की धमकी दी है। ऐसी स्थिति में चीन पर कुल मिलाकर 104 प्रतिशत शुल्क लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *