Dharamshala: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में चाय की खेती करने वाले इन दिनों काफी परेशान हैं। बीते 15-20 दिनों से बारिश न होने की वजह से उनकी फसल बुरी तरह प्रभावित हुई है।
उनका कहना है कि शुष्क मौसम के कारण चाय की पत्तियां नहीं उग रही हैं, क्योंकि उन्हें नमी की जरूरत होती है, अगर ऐसा ही मौसम बना रहता है तो इस साल गुणवत्ता वाले उत्पादन में कमी की आशंका है।
बारिश की कमी से चाय की पत्तियों की पहली तुड़ाई के लिए विशेष रूप से चिंताजनक है, जो इस कारोबार के लिए काफी महत्वपूर्ण है। अप्रैल में काटी जाने वाली चाय अपने बेहतरीन स्वाद के लिए जानी जाती है और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इसकी काफी मांग होती है, धर्मशाला में चाय उत्पादक मौसम में बदलाव की उम्मीद कर रहे हैं ताकि चाय की फसल अच्छी हो सके।
चाय उत्पादक अमनपाल सिंह ने कहा कि “मौसम इस समय ऐसा चल रहा है कि पिछले 15-20 दिन में तो यहां धर्मशाला में बिलकुल भी बारिश नहीं हुई है, जिसकी हमें बहुत जरूरत थी। उसकी वजह से क्या हुआ कि मौसम इतना ड्राय हो गया है कि जो पत्तियां हैं उनकी ग्रोथ एकदाम रुक गई है। जब तक ये बारिश आएगी नहीं ग्रोथ उतनी ज्यादा होगी नहीं। इसकी वजह से हमारी फसल पर असर पड़ रहा है काफी, पीछे चल रहे हैं हम पिछले साल के मुकाबले।”
“रेवेन्यू पैदा जो होता है न वो सबसे ज्यादा अप्रैल महीने में होता है। मानकर चलें कि हम अप्रैल महीने की चाय की एवरेज रही 500 किलो। तो बाकी पूरे साल की जो एवरेज रहती है 200 के आसपास रहती है। जितनी ज्यादा चाय हमारी अप्रैल में बन जाए, उतना ही हमें फायदा होता है उसका।”