Bihar: बिहार की पुलिस ने लखीसराय से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए, इन्हें नक्सलियों ने जमीन के नीचे छिपाकर रखा था।
लखीसराय के मनियारा जंगल से ये सामान बरामद किया गया हैं। इंसास राइफल, आठ जिंदा गोलियां, 13 नॉन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर और कई मैगजीन के साथ एक एलएमजी बरामद की गई है।
एसपी अजय कुमार ने बताया, “हम लोगों को ऐसा सूचना मिली थी कि मनियारा जंगलों कुछ पड़ा है, देखा गया है, तो सर्च करना शुरू किया। सर्च के दौरान जो कुछ अंदर पाया गया, उसमें बंदूक के बट जो लोहे का बना हुआ है, इंसास का मैगजीन और बहुत सा सामान है, कुछ पर्ची है, लेदर पैड है, उसके बाद जिंदा गोली भी मिला है, मैगजीन भी मिला है, ये सारा सामान हम लोगों ने बरामद किया है।”
एसपी अजय कुमार ने कहा कि “हम लोगों को ऐसा सूचना मिली थी कि मनियारा जंगलों कुछ पड़ा है, देखा गया है, तो सर्च करना शुरू किया। सर्च के दौरान जो कुछ अंदर पाया गया, उसमें बंदूक के बट जो लोहे का बना हुआ है, इंसास का मैगजीन और बहुत सा सामान है, कुछ पर्ची है, लेदर पैड है, उसके बाद जिंदा गोली भी मिला है, मैगजीन भी मिला है, ये सारा सामान हम लोगों ने बरामद किया है।”