Karnataka: कर्नाटक के करवार में नौसेना अड्डे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया, वह वहां दोपहर करीब एक बजे पहुंचे, रक्षा मंत्री को परेड ग्राउंड में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
उसके बाद कुछ घंटों तक वहां रुककर उन्होंने अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “भारत चाहता है कि हिंद महासागर का इलाका शांतिपूर्ण और समृद्ध हो। ये क्षेत्र आपसी सहयोग और भाईचारे की मिसाल बने।”
नौसेना ‘प्रोजेक्ट सीबर्ड’ के तहत इस बेस को और बड़ा बना रही है। इस प्रोजेक्ट का पहला हिस्सा 2011 में पूरा हुआ था, जिसमें 10 जहाज खड़े हो सकते थे। इसमें जहाजों की मरम्मत, हथियार रखने और 1,000 लोगों के रहने की व्यवस्था भी थी।
अब प्रोजेक्ट का दूसरा हिस्सा (फेज-2A) शुरू किया गया है, जिसमें 32 जहाज और पनडुब्बियां और 23 छोटे नौसेना पोत रखने की सुविधा बनाई जा रही है। ‘सागर’ नाम की योजना के तहत भारत, हिंद महासागर के देशों के साथ मिलकर सुरक्षा और विकास पर काम कर रहा है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि “साथियो इंडियन ओशन रिम एसोसिएशन (आईओआरए) की मैरीटाइम सिक्योरिटी से भारत और कहीं न कहीं इंडियन ओशन के तटवर्ती देशों का नेशनल इंटरेस्ट भी बेहद घनिष्ठ रूप से जुड़ा हुआ है। मैं पहले भी कई बार अलग-अलग मंचों से इस बात का जिक्र कर चुका हूं कि हमारे इंडियन ओशन डिवीजन सिर्फ सिक्योरिटी पर्सपेक्टिव से ही इंपॉर्टेंट नहीं है बल्कि इकोनॉमी, टूरिज्म, कल्चर और ओवरऑल देखें तो एक तरह से पूरे देश के इंटरेस्ट को भी ये प्रभावित करता है। “