लंबे समय से सलमान खान और कैटरीना कैफ की मचअवेटेड मूवी ‘टाइगर 3’ की रीलीज डेट करने वाले फैंस का इंतजार आज खत्म हो गया है। यशराज फिल्म्स ने इंतजार खत्म करते हुए टाइगर 3 फिल्म का रिलीज डेट के साथ टीजर आउट कर दिया है। जिसके बाद भाई के फैंस का मूवी को लेकर एक्साइटमेंट लेवल बढ़ गया है।
बता दें कि फिल्म का पहला टीजर सलमान खान ने अपने ट्विटर पर शेयर किया। टीजर शेयर करते हुए सलमान भाई ने लिखा, हम सब अपना अपना ख्याल रखें। हमारी ओर से.. 2023 ईद पर टाइगर 3. हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ हो रही है. 21 अप्रैल 2023 को अपने नजदीकी बड़े पर्दे पर देखें।
फिल्म के टीजर आउट होते ही फैंस से जबरदस्त रिपॉन्स मिल रहा है। लोग फायर और हार्ट इमोजी के साथ टीजर पर कमेंट कर रहे हैं। वहीं टीजर देखने के बाद कुछ फैंस सुपर एक्साइटेड भी लिख रहे हैं। आपको बता दें कि टाइगर 3 सलमान और कैटरीना की एक्शन फिल्मों की सीरीज का तीसरा भाग है। इसका निर्देशन मनीष शर्मा द्वारा किया जा रहा है। हाल ही में कैटरीना और सलमान ने दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में फिल्म की शूटिंग की थी। इससे पहले सलमान और कैटरीना ने तुर्की, रूस और ऑस्ट्रिया में भी फिल्म की शूटिंग की थी। फिल्म में इमरान हाशमी भी हैं।