Bahraich: उत्तर प्रदेश के बहराइच की एक स्थानीय अदालत ने नेपाल के रास्ते ‘अवैध रूप से’ भारत में प्रवेश करने वाली दक्षिण कोरियाई महिला की जमानत याचिका खारिज कर दी।
दक्षिण कोरियाई महिला को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) व पुलिस के संयुक्त दल ने गिरफ्तार किया है, जिला सरकारी वकील गिरीश चंद्र शुल्ला ने कहा, “इस महिला का नाम पार्क सेरयोन उर्फ योगसुक है। यह दक्षिण कोरिया की निवासी है और इसे 22 मार्च 2025 को नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया गया था।”
उसके पास से पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है।उसे दक्षिण कोरिया से सीधे दिल्ली आना था, लेकिन उसने नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने की कोशिश की।
जिला सरकारी वकील गिरीश चंद्र शुल्ला ने बताया कि “इसका नाम था पार्क सेरयोन उर्फ योगसुक। ये कोरिया की महिला थी और इसको नेपाल बॉर्डर से 22 मार्च, 2025 को गिरफ्तार किया गया।”
“इसके पास जो बरामद हुआ, उसके पासपोर्ट थे।टूरिस्ट का वीजा था। टूरिस्ट के वीजा में जो था उसको कोरिया से सीधे दिल्ली पहुंचना था। लेकिन ये नेपाल बॉर्डर से चोरी छिपे प्रवेश कर रही थी। जो उस वीजा के नियमों को उल्लंघन था।