Tripura: त्रिपुरा के सीमावर्ती उनाकोटी जिले के जिला मुख्यालय कैलाशहर में बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में दाखिल हो रहे दो रोहिंग्याओं को गिरफ्तार किया गया है। कैलाशहर पुलिस थाने के प्रभारी (OC) सुकांत सेन चौधरी के अनुसार, दोनों व्यक्ति अवैध रूप से भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर आए थे।
उन्होंने बताया जब वे धर्मनगर की ओर जा रहे थे, तो पुलिस ने कैलाशहर कॉलेज के पास उनके ऑटो को रोककर तलाशी ली। इसके बाद ऑटो चालक के साथ उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इनकी पहचान मोहम्मद तासीन (18) और मोहम्मद उस्मान (19) के रूप में हुई है। वहीं, ऑटो चालक अमीनुल हक (26) कैलाशहर के बाबर बाजार का निवासी है।
दोनों के खिलाफ पासपोर्ट अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बंदियों के पास से तीन महंगे मोबाइल फोन और काफी मात्रा में नकदी भी जब्त की है। परिवहन के लिए इस्तेमाल किए गए ऑटो-रिक्शा को जब्त कर लिया गया है। OC ने कहा कि तीनों को जल्द अदालत में पेश किया गया।