IPL 2025: IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हरा दिया। LSG के गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी की वजह से सूर्यकुमार यादव का जुझारू अर्धशतक बेकार चला गया। अंतिम तीन ओवरों में LSG को 40 रनों की दरकार थी लेकिन आवेश खान और शार्दुल ठाकुर की किफायती गेंदबाजी की वजह से मुंबई इंडियंस लक्ष्य से 12 रन पीछे रह गई।
पहले बल्लेबाजी करते हुए, LSG ने सलामी बल्लेबाज मिशेल मार्श के 31 गेंदों पर 60 रन और एडेन मार्करम के 38 गेंदों पर 53 रन की बदौलत आठ विकेट पर 203 का स्कोर बनाया। मुंबई इंडियंस की तरफ से कप्तान हार्दिक ने शानदार गेंदबाजी की और 36 रन देकर पांच विकेट लिए। ये टी20 क्रिकेट में हार्दिक पांड्या ने पहली बार पांच विकेट लिए।
हार्दिक के शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन ने 2023 में अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके पिछले सर्वश्रेष्ठ 16 रन देकर चार विकेट को पीछे छोड़ दिया है। पांड्या के असाधारण गेंदबाजी प्रदर्शन ने उन्हें टी20 क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा विकेट लेने की सूची में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है। हार्दिक 30 विकेट लेकर अनिल कुंबले के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। नंबर वन पर शेन वार्न थे, जिन्होंने 57 विकेट झटके थे।
204 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 43 गेंदों पर नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 67 रन बनाए, लेकिन मुंबई इंडियंस पांच विकेट पर 191 रन ही बना सकी। शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, आवेश खान और दिग्वेश राठी ने LSG के लिए एक-एक विकेट लिया। इस मैच में मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा घुटने में चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे।