IPL 2025: इकाना स्टेडियम पर LSG-MI की टक्कर, मुकाबले में दिखेगी स्टार खिलाड़ियों की जंग

IPL 2025: IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस का मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। मौजूदा सीजन में LSG अब तक तीन मैचों में दो हार के साथ खराब हालत में दिख रही है। वहीं मुंबई इंडियंस ने केकेआर पर शानदार जीत के साथ आखिरकार लय हासिल कर ली है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है क्योंकि लाइन-अप में बड़े-बड़े सितारे मौजूद हैं। ऐसे में उनके बीच एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ देखना दिलचस्प
होगा।

रोहित शर्मा VS आवेश खान

IPL 2025

मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने इस साल के IPL में बहुत खराब शुरुआत की है। उन्होंने तीन मैचों में उन्होंने सिर्फ 21 रन बनाए हैं। शर्मा का सामना आवेश खान से होगा, जो LSG के लिए नई गेंद संभालेंगे।अनुभवी ओपनर का आवेश के खिलाफ रिकॉर्ड बहुत खराब है। उन्होंने 13 गेंदों पर सिर्फ 11 रन बनाए हैं और टी20 में दो बार आवेश का शिकार बने हैं।

निकोलस पूरन VS ट्रेंट बोल्ट

IPL 2025

पूरन अब तक तीसरे नंबर पर शानदार फॉर्म में दिखे हैं।हालांकि बोल्ट की स्विंग डिलीवरी और शार्प यॉर्कर ऑरेंज कैप होल्डर के लिए गंभीर चुनौती बन सकते हैं। पूरन ने बोल्ट का दो बार सामना किया है, जिसमें उन्होंने 19 रन बनाए हैं और एक बार आउट हुए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 211.11 रहा है।

सूर्यकुमार यादव VS रवि बिश्नोई

IPL 2025

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर रवि बिश्नोई के बीच टक्कर अपने आप में एक मिनी-सीरीज की तरह है। सूर्यकुमार बल्ले से जादूगर हैं और मैदान के हर तरफ शॉट मार सकते हैं, वहीं बिश्नोई की गुगली और जिपर ने उन्हें लगातार बांधे रखा है। बिश्नोई ने उसे सिर्फ 32 गेंदों में तीन बार आउट किया है। ये साफ संकेत है कि वे सूर्यकुमार यादव की छोटी से छोटी कमी का फायदा उठाना जानते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *