PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस के साथ वार्ता कर सकते हैं। पिछले साल अगस्त में प्रधानमंत्री शेख हसीना के देश छोड़कर भारत आने के बाद मोदी-यूनुस के बीच यह पहली मुलाकात होगी। दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन से इतर होने की संभावना है। मोदी के नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के साथ भी बैठक करने की उम्मीद है। यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है, जब नेपाल में समाज के एक वर्ग की ओर से राजशाही के समर्थन में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बैंकॉक में बांग्लादेश, नेपाल और म्यांमार के नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। यह बैठक बिम्सटेक (बे ऑफ बंगाल इनीशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक कोऑपरेशन) सम्मेलन के दौरान होगी। बिम्सटेक सम्मेलन 2018 के बाद पहली बार आमने-सामने हो रहा है, जहां भारत अपनी पड़ोसी कूटनीति (नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी) को आगे बढ़ाने की कोशिश करेगा।
सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस से मिल सकते हैं। यह बैठक इसलिए अहम मानी जा रही है क्योंकि अगस्त 2024 में शेख हसीना की सरकार जाने के बाद दोनों देशों के रिश्ते थोड़े कमजोर हुए हैं। भारत में यह भी चर्चा है कि यूनुस का बांग्लादेश की सरकार पर कितना प्रभाव है।
बता दें कि, हाल ही में मोहम्मद यूनुस ने चीन का दौरा किया था, जहां उन्होंने भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र को लेकर कुछ बयान दिए, जिससे भारत असहज महसूस कर रहा है। हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी ने 26 मार्च को बांग्लादेश के राष्ट्रीय दिवस पर मोहम्मद यूनुस को पत्र लिखकर भारत-बांग्लादेश की दोस्ती को मजबूत करने का संदेश दिया था।
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी तीन दिवसीय यात्रा पर श्रीलंका पहुंचेंगे