IPL 2025: वेंकटेश अय्यर ने ईडन गार्डन्स में सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी को 80 रनों से करारी शिकस्त देने वाले KKR के गेंदबाजों की उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए तारीफ की। अय्यर के 25 गेंदों में अर्धशतक और अंगकृष रघुवंशी के तेजतर्रार अर्धशतक की बदौलत केकेआर ने 200/6 का स्कोर बनाया, लेकिन SRH की जीत की राह कभी आसान नहीं रही।
वैभव अरोड़ा की गेंद पर ट्रैविस हेड ने चौका लगाकर कुछ समय के लिए खतरा पैदा किया, लेकिन युवा तेज गेंदबाज ने तुरंत ही वापसी करते हुए अगली ही गेंद पर हेड को आउट कर दिया। अरोड़ा का शानदार प्रदर्शन जारी रहा, जिसमें कप्तान अजिंक्य रहाणे द्वारा शानदार कैच लिए गए इशान किशन और हेनरिक क्लासेन जैसे महत्वपूर्ण विकेट शामिल थे, जिसके चलते SRH की हार हुई।
मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने SRH के मध्यक्रम को तहस-नहस कर दिया और 3/22 का आंकड़ा हासिल किया। लगातार विकेट गिरने के कारण SRH का अति आक्रामक रुख उल्टा पड़ गया और वे लक्ष्य से काफी पीछे रह गए।