IPL 2025: KKR-SRH के बीच होने वाले मुकाबले में कुछ खास खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

IPL 2025: गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स और पिछले सीजन की फाइनलिस्ट सनराइजर्स हैदराबाद अपने पिछले तीन मैचों में से दो हार की वजह से मुश्किल में है। दोनों टीमें गुरुवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाले मैच में अपनी-अपनी किस्मत आजमाएंगी। आइए उन पांच खिलाड़ियों के बीच होने वाली जंग पर नज़र डालते हैं जो IPL में KKR बनाम SRH के नतीजे को आकार दे सकते हैं।

क्विंटन डी. कॉक VS मोहम्मद शमी

IPL 2025

ईडन की पिच स्विंग और बाउंस दे रही है, ऐसे में पावरप्ले में क्विंटन डी. कॉक के साथ मोहम्मद शमी की जोड़ी रोमांचक हो सकती है। इस भारतीय तेज गेंदबाज का अब तक का अभियान फीका रहा है, लेकिन गेंद को दोनों तरफ स्विंग करने की क्षमता के साथ, वो KKR के सलामी बल्लेबाजों, खासकर डी. कॉक को परेशान कर सकते हैं। शमी ने टी20 में 26 गेंदों में तीन बार डी. कॉक को आउट किया है।

ट्रैविस हेड VS सुनील नरेन

IPL 2025

बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ने इस IPL में शानदार शुरुआत की है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने तीन मैचों में 190 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 136 रन बनाए हैं। हालांकि, हेड को नरेन के खिलाफ पिछले कुछ समय से संघर्ष करना पड़ा है, उन्होंने टी20 में नरेन के खिलाफ 12 गेंदों पर केवल 15 रन बनाए हैं।

सुनील नरेन VS पैट कमिंस

IPL 2025

वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर का बल्ले से अब तक का प्रदर्शन औसत रहा है, उन्होंने पिछले दो मैचों में सिर्फ 44 रन बनाए हैं। कप्तान पैट कमिंस के खिलाफ उनके खराब रिकॉर्ड को देखते हुए सनराइजर्स के खिलाफ सुनील नरेन का संघर्ष जारी रह सकता है। पैट कमिंस ने सबसे छोटे फॉर्मेट में सुनील नरेन को सात गेंदों में दो बार आउट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *