Thailand: थाईलैंड के दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी, बिम्सटेक शिखर सम्मेलन से पहले भारतीय प्रवासियों ने जाहिर की खुशी

Thailand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए थाईलैड रवाना हो गए, वहां से वे श्रीलंका जाएंगे। नए राष्ट्रपति के चुनाव के बाद प्रधानमंत्री की पहली श्रीलंका यात्रा होगी।

बिम्सटेक का पूरा नाम है, बे ऑफ बंगाल इनिशियेटिव फॉर मल्टी-सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक को-ओपरेशन, प्रवासी भारतीयों को शिखर सम्मेलन से काफी उम्मीदें हैं। व्यापार जगत को भी उम्मीद है कि प्रधानमंत्री की यात्रा से दोनों देशों के संबंध मजबूत होंगे। प्रधानमंत्री थाईलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, म्यांमार और भूटान के बिम्सटेक नेताओं के साथ गुरुवार को समुद्री सहयोग समझौते पर दस्तखत करेंगे।

बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी नेपाल के प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली, बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस और म्यांमार के सैन्य जुंटा नेता मिन आंग ह्लाइंग समेत कई लोगों से मिलेंगे।

थाईलैंड विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष वैशाली “हम सब बहुत उत्साहित हैं। मोदी जी आ रहे हैं। मोदी जी आज का नाम है। आजकल के दौर का नाम है मोदी जी। मोदी है तो सब संभव है। ये सब लोग बोल रहे हैं। जो बिलकुल सही है। हम बहुत उत्साहित हैं, जैसा कि आप देख सकते हो। पहले लगा था कि शायद रोड क्लोज हो जाएंगे।”

डॉ. मनीषा बोस, प्रवासी भारतीय, थाईलैंड “हम सारे भारतीय यहां पर गर्वित हैं कि हमारे प्रधानमंत्री यहां आ रहे हैं और इससे ये पता चलता है कि ये जो समिट हो रही है ये कितनी महत्वपूर्ण है हमारे पड़ोसियों के रिश्तें के लिए। बहुत खुशी हो रही है और बहुत अच्छा काम होगा।

मोदी सरकार के आने के बाद में आज हम को जो गर्व हो रहा है और एक सम्मान जो प्राप्त किया है हमने थाई लोगों को बीच में, वो सिर्फ एक व्यक्ति या सरकार की वजह से नहीं है। लोगों की वजह से किया है। कैसे भारतीय लोग दूसरे देशों में ग्रो कर रहे हैं।”

“ये दूसरी बार है जब मुझे श्री मोदी से मिलने का मौका मिल रहा है। पिछली बार हमने उनके लिए कर्नाटक संस्कृति यक्षगान प्रदर्शन को फिर से दोहराया था। मोदी जी के बारे में बात करते हैं तो हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं। पिछले 10 सालों में स्थानीय लोगों का हमारे प्रति नजरिया पूरी तरह बदल गया है और मैं इसका श्रेय सिर्फ और सिर्फ मोदी जी को देना चाहूंगी।”

पवन कुमार मिश्रा, निदेशक, आईटीटीसी “मुझे बहुत खुशी है कि भारत के प्रधानमंत्री यहां आ रहे हैं। मुझे यकीन है कि इसका हमारे व्यापार पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ेगा और भारत-थाईलैंड के व्यापारिक रिश्ते मजबूत होंगे।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *