Waqf Bill: वक्फ (संशोधन) विधेयक पर लोकसभा में चर्चा जारी है, ऐसे में एहितयात के तौर पर उत्तर प्रदेश पुलिस कई जिलों में सावधानी बरत रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस संभल के संवेदनशील इलाकों में ज्यादा सतर्कता बरत रही थी।
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सदर कोतवाली और हिंसा प्रभावित इलाकों में पुलिस चौकस है। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने संयुक्त संसदीय समिति द्वारा प्रस्तावित वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को विचार और पारित करने के लिए लोकसभा में पेश किया।
इसके साथ ही मऊ के एसपी ईलामारन ने कहा है कि जिले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस बल को लगातार पेट्रोलिंग करने को कहा गया है। उनके मुताबिक व्हीकल 112 मॉनिटरिंग पर हैं और ड्रोन के जरिए लगातार निगरानी रखी जा रही है।
वहीं मऊ एसपी लामारन ने कहा कि “जो वक्फ बोर्ड अमेंडमेंड बिल को पेश करने के लिए, चल रह है, इसको देखते हुए, मऊ की संवेदनशीलता देखते हुए, पूरे जनपद पुलिस फोर्स को अलर्ट किया गया है..
सभी थाने को अलर्ट किया गया है, सभी लोग अलर्ट पर हैं, सभी थाने की फोर्स को अलर्ट किया गया है, सभी लोग फील्ड में हैं, पेट्रोलिंग लगातार करने के लिए भी आदेश किए गए हैं, 112 गाड़ी को भी अलर्ट किया गया है और पीएसी जो पहले से ही है थानों पर उसको भी संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया गया है, 112 गाड़ी तैनात किया गया है, ड्रोन से भी लगातार निगरानी की जा रही है।”