IPL 2025: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर का मानना है कि मैच जीतने के लिए सही खिलाड़ियों का चयन ही नहीं, बल्कि टीम के बीच अच्छा तालमेल और एकजुटता भी जरूरी है। PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर ने लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया और अपनी टीम को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 16.2 ओवर में ही 172 रन का लक्ष्य हासिल कर आठ विकेट से जीत दिलाई।
मैच के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा, “सच कहूं तो कोई सही कॉम्बिनेशन नहीं होता। बस जरूरी ये है कि टीम का तालमेल और आपसी समझ सही समय पर काम करे। मुझे लगता है कि हर टीम में जीतने की काबिलियत होती है, बस मैदान पर उतरते समय सभी का नजरिया एक जैसा होना चाहिए।” उन्होंने कहा, “हमें इसी तरह की शुरुआत चाहिए थी। सभी खिलाड़ियों ने अपना काम अच्छे से किया। हर किसी ने अपनी पूरी क्षमता से योगदान दिया और जो बातें टीम मीटिंग में हुई थीं, उन्हें हमने सही तरीके से मैदान पर उतारा।”
IPL के मौजूदा सीजन में श्रेयस ने बेहतरीन कप्तानी के साथ-साथ शानदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने लगातार दो मैचों में नाबाद 97 और 52 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई है। श्रेयस अय्यर ने कहा, “मैं हमेशा वर्तमान पर ध्यान देने की कोशिश करता हूं। ये पारी अब बीत चुकी है, अब मेरा फोकस सिर्फ अगले मैच पर है।” वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने माना कि उनकी टीम 20-25 रन कम बना पाई और ये स्कोर जीत के लिए पर्याप्त नहीं था।