Gujarat: गुजरात में अहमदाबाद के एक ज्वेलरी स्टोर ने 200 करोड़ रुपये का टारगेट पूरा करने पर कर्मचारियों को महंगी कारें तोहफे में देकर जश्न मनाया। अहमदाबाद में काबरा ज्वेल्स लिमिटेड ने अपनी कंपनी के 12 कर्मचारियों को नई कारें गिफ्ट की हैं। ये इनाम कंपनी के 200 करोड़ रुपये का टर्नओवर पूरा करने की खुशी में दिया गया।
काबरा ज्वेल्स लिमिटेड के मालिक कैलाश काबरा ने 2006 में व्यवसाय शुरू किया था, तब से ये कर्मचारी उनके साथ थे। वाहनों के अलावा, कैलाश काबरा ने इस मौके पर अपनी टीम के बाकी सदस्यों को दोपहिया वाहन, मोबाइल फोन, फैमिली हॉलीडे पैकेज और सोने और चांदी के सिक्के भी उपहार में दिए हैं।
काबरा ज्वेल्स लिमिटेड के मालिक कैलाश काबरा ने कहा, “हमारी कंपनी का संस्थापन हुआ था, 2006 में। तब हम 12 लोगों से ये कंपनी शुरू करी थी, हमारा पहला शोरूम था। आज हमारे अहमदाबाद शहर में सात शोरूम हैं और हमने इस साल हमारी कंपनी ने 200 करोड़ का टर्नओवर अचीव किया है। उस खुशी में आज हम हमारे सबसे पहले जो हमारी कंपनी में जुड़े थे स्टाफ मेंबर, उनको 12 गाड़ियां गिफ्ट कर रहे हैं।”