Uttarakhand: चार जिलों में 15 जगहों के नाम बदलने पर हरिद्वार के साधु-संतों ने जताई खुशी

Uttarakhand: हरिद्वार में साधुओं ने उत्तराखंड सरकार के राज्य के चार जिलों में 15 जगहों के नाम बदलने के कदम का स्वागत किया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक अहम फैसला करते हुए हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिलों में स्थित 15 अलग-अलग जगहों के नाम बदलने की घोषणा की। हरिद्वार अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी का कहना है कि इतिहास में जो भूले हुई हैं उसे सुधारने का काम मुख्यमंत्री धामी ने किया है।

जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी राम राजेश्वरम ने इसे अच्छा फैसला बताते हुए कहा कि ऐसी सकारात्मक राजनीति हर नेता को करनी चाहिए। वहीं बड़ा उदासीन अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि ये नाम बदलना नहीं है, बल्कि मुगल आक्रमणकारियों द्वारा बदले गए नामों को सही करना है। मुख्यमंत्री धामी ने मंगलवार को ऐलान किया था कि हरिद्वार जिले के औरंगजेबपुर का नाम बदलकर शिवाजी नगर, गाजीवाली का नाम बदलकर आर्यनगर, चांदपुर का नाम ज्योतिबाफुले नगर, मोहम्मदनगर जट का नाम मोहनपुर जट, खानपुर कुर्सली का नाम आंबेडकर नगर, इदरीशपुर का नाम बदलकर नंदपुर, खानपुर का नाम बदलकर श्रीकृष्णपुर और अकबरपुर फाजलपुर का नाम बदलकर विजयनगर कर दिया जाएगा।

देहरादून जिले में मियांवाला का नाम बदलकर रामजीवाला, विकासनगर ब्लॉक में पीरवाला का नाम केसरीनगर, चांदपुर खुर्द का नाम बदलकर पृथ्वीराजनगर जबकि अबदुल्लापुर का नाम बदलकर दक्षनगर किया जाएगा। नैनीताल जिले में स्थित नवाबी रोड का नाम बदलकर अटल मार्ग जबकि पनचक्की से ITI मार्ग का नाम बदलकर गुरू गोवलकर मार्ग किया जाएगा। उधमसिंह नगर जिले में स्थित नगर पंचायत सुल्तानपुर पटटी का नाम बदलकर कौशल्यापुरी किए जाने की घोषणा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *