Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के चंडौस कस्बे में रहने वाले सफाईकर्मी करन कुमार वाल्मीकि को आयकर विभाग की तरफ से 33.88 करोड़ का टैक्स चुकाने के लिए नोटिस भेजा है। हैरानी की बात तो ये है कि करन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की चंडौस शाखा में सफाईकर्मी का काम करते हैं। उनका मासिक वेतन 15 हजार रुपये है।
करोड़ों का नोटिस मिलने के बाद करन भागते-भागते आयकर विभाग के कार्यालय पहुंचे और आपबीती सुनाई। इसके बाद किसी गड़बड़ी की आशंका को मानते हुए इनकम टैक्स विभाग ने करन से एफआईआर दर्ज कराने को कहा है। नोटिस मिलने के बाद करन का परिवार सदमे में है, उन्हें समझ नहीं आ रहा कि यह क्यों और कैसे हो गया
हाल फिलहाल में अलीगढ़ जिले की यह तीसरी ऐसी घटना है। कुछ दिन पहले एक जूस विक्रेता को 7.54 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस मिला था। जूस विक्रेता से पहले ताला बनाने वाले कारीगर को भी 11 करोड़ रुपये को नोटिस मिला था। आयकर विभाग के अधिकारियों को शक है कि उनके पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल किया गया होगा जिसकी वजह से ये अजीबोगरीब वाकये सामने आए।